How To Pin Up Saree Pallu Tips In Hindi: साड़ी हमारी कल्चर को दर्शाता है यही वजह है कि महिलाएं भी फेस्टिवल पर या पूजा पाठ में साड़ी अवश्य पहनती हैं साड़ी में महिलाएं अपनी संस्कृति के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को भी निखारती हैं फिर चाहे घर की पार्टी हो या शादी व्याह हर किसी की फर्स्ट चॉइस साड़ी ही होती है साड़ी में महिलाएं बोर्ड और परफेक्ट फिगर में दिखती है परंतु साड़ी को ट्रैपिंग करना करना थोड़ा मुश्किल होता है। जिसकी वजह से कुछ महिलाएं चाह कर भी नहीं पहन पाती हैं साड़ी को पहनने से पहले महिलाएं यह सोच कर ही परेशान हो जाती हैं कि वह इन्हें टाइपिंग कैसे करेंगे परंतु कुछ महिलाएं थोड़े एफर्ट में ही साड़ी को आसानी से ट्रैपिंग कर लेती हैं। साड़ी को ट्रैपिंग करने के लिए हमें सेफ्टीपिन की आवश्यकता होती है परंतु अगर हम सेफ्टीपिन का यूज़ सही जगह ना करें तो साड़ी के खराब होने और खुलने का डर बना रहता है, इसलिए साड़ी पहनते समय सही सेफ्टीपिन का सही जगह पर यूज करना चाहिए कभी भी जंग लगे सेफ्टीपिन का यूज ना करें उससे आपकी साड़ी के फटने का डर भी होता है। साड़ी में पिन सही जगह लगाने पर साड़ी सही तरीके से टाइपिंग हो जाती है इसके लिए आपको यह जानना जरूरी है कि साड़ी ट्रैपिंग के दौरान हमें कहां कहां पर लगाना चाहिए।
आइए जानते हैं कि वह कौन कौन सी जगह है जहां साड़ी में पिन लगानी चाहिए।(How To Pin Up Saree Pallu Tips In Hindi)
प्लेट्स में पिन कैसे लगाएं।
- जब भी हम साड़ी को पहनते हैं तो सबसे पहले फ्रंट और लोअर प्लेट बनाते हैं फ्रंट और लोअर प्लेट बनाने से पहले हमें साड़ी के दोनों साइड को सेंटर मिलाकर पीना करना चाहिए सेंटर में पिन लगाने से साड़ी अपनी जगह से मूव नहीं करती और प्लेट बनाना आसान हो जाता है ।
- साड़ी की सभी प्लेट को बराबर में करके अंदर की तरफ पिनअप कर दें और फिर उसे टकइन करें । पिन करते समय प्लेट की बराबरी और लंबाई का ध्यान रखें जिससे वह फ्रंट से ऊंची ना दिखे ऐसा करने से आप साड़ी में लंबे भी दिखाई देंगे।
साड़ी के पल्लू में पिन लगाने का तरीका।
साड़ी अगर आपने ओपन पहना है तो बैक में शोल्डर से नीचे पिन करें अगर आपने प्लेट बनानी है तो यह आप साड़ी की प्लेट पहले से ही बना सकते हैं, लेट बनाते समय ध्यान रखें कि सभी प्लेट बराबर हो फिर उसे अंदर की साइड से पिनअप कर दें, पल्लू को कंधे पर रखकर या अंदाजा लगाएं कि पल्लू की लंबाई आपके अनुसार है फिर एक दिन आप अपनी ब्लाउज के साथ पल्लू में पिनअप करें।
पल्लू को ब्लाउज के साथ पिन अप करने का तरीका।
- साड़ी और पल्लू को एक साथ पिन करते समय ध्यान रखें कि फ्रंट शोल्डर से कभी पिनअप ना करें।
- साड़ी अगर कॉटन की है तो पल्लू बैंक से फुला हुआ ना रहे इसके लिए हमें बैंक पल्लू के सेंटर में भी पिन अप करें।
- जॉर्जेट की साड़ी में पिन अप करना आसान होता है, साड़ी में पिन लगाते समय ध्यान रखें कि हमेशा अंदर की तरफ से ही पिनअप हो।
- मार्केट में बहुत ही खूबसूरत ट्रेंडी साड़ी पिन उपलब्ध हैं जो हमारी साड़ी को चार चांद लगाते हैं।
- सही तरीके से साड़ी में पिन अप करने से आप अपने बैली फैट को भी छुपा सकते हैं,आप बैक से साड़ी लेते हुए बैली फैट को कवर करते हुए साड़ी को सेंटर से पिंकी मदद से फिक्स कर लें ऐसा करने से साड़ी एक परफेक्ट शेप में आ जाती है और आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाती हैं।
- शादी में क्यों लिए जाते हैं सात फेरे और सात वचन, जानिए क्या है इनके मायने
- एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के ब्राइडल लुक की हो रही तारीफ, आप भी आजमाएं उनके ब्राइडल फैशन टिप्स
दोस्तों आपको हैक्स पसंद आए होंगे तो इसे लाइक और शेयर करें और इसी तरह और भी हैक्स को पढ़ने के लिए जुड़े रहे Rapidleaks से!