Image Source : Instagram @KareenaKapoorFanPage
Upcoming Fashion Trends: हर साल कपड़ों का ट्रेंड बदल जाता है। पिछले साल जो फैशन में था, जरूरी नहीं कि वह आज भी फैशन में हो, और आज जो फैशन में है, जरूरी नहीं कि वह अगले साल भी फैशन में होगा। इस तरह से हर साल फैशन ट्रेंड(Latest Fashion Trends) चेंज होता है और उसके साथ ही व्यक्ति के वॉर्डरोब में नए और ट्रेंडिंग कपड़े जगह ले लेते हैं।
ऐसे में इस साल भी कुछ फैशन ट्रेंड्स हैं, (Fashion Trends 2021) जो पूरे साल ट्रेंड में रहने वाले हैं और जिनका श्रेय बॉलीवुड(Bollywood) के कुछ सेलेब्स को जाता है। बॉलीवुड के सितारे हर दिन कुछ ऐसा पहनते हैं, जो ट्रेंड बन जाता है आर फैंस उनके ड्रेसिंग स्टाइल के दीवाने हो जाते हैं।
इस साल हाई वेस्ट पैंट खूब ट्रेंड करने वाला है। साल की शुरुआत में ही कई बॉलीवुड हसीनाएं हाई वेस्ट पैंट में देखी गई हैं। हाई वेस्ट पैंट के साथ क्रॉप टॉप का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लगता है। हाई वेस्ट पैंट कॉटन से लेकर डेनिम फैब्रिक में आ रहे हैं। इन हाई वेस्ट पैंट्स(High Waist Pants) या जींस में बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने फ्लैट एब्स को फलॉन्ट करती हुई दिखाई देती हैं।
अगर आप स्किनी फिट हाई वेस्ट पैंट से बोर हो गई हैं और कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो ओवरसाइज्ड डेनिम या बॉटम वियर को ट्राई कर सकती हैं। ओवरसाइज्ड बॉटम वियर(OverSize Bottom Wear) में इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्रियां खूब देखी जा सकती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ओवरसाइज बॉटम वियर के साथ टाई एंड डाई ढीली-ढाली टी-शर्ट में दिखाई दी थीं। हालांकि, कम हाइट वाली लड़कियों को इस स्टाइल से दूर ही रहना चाहिए, वरना इसमें आपकी हाइट और कम लगने लगेगी।
सबसे ज्यादा आरामदायक और ऑफ ड्यूटी कपड़ों की बात की जाए, तो उसमें एथलीजर (Athleisure Wear)का नाम जरूर आएगा। इस कपड़े में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को अपनी फिट व हॉट बॉडी को फलॉन्ट करते हुए देखा गया है। इस लिस्ट में स्पोर्ट्स ब्रा या क्रॉप टॉप संग क्रॉप जैकेट, शूज, स्नीकर्स, साइकिलिंग शॉट्स आदि भी आते हैं, जिन्हें अपने कंफर्ट के हिसाब से आप कैरी कर सकती हैं।
सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग स्वेटशर्ट पहने हुए देखे जाते हैं। सर्दियों की शुरुआत में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां जैसे- दीपिका पादुकोण, तमन्ना भाटिया, आलिया भट्ट आदि स्वेटशर्ट में स्पॉट हो चुकी हैं। स्वेटशर्ट जींस से लेकर शॉट्स और पायजामा, सभी के साथ अच्छा लगता है। खासकर, इन दिनों ओवरसाइज स्वेटशर्ट बहुत ट्रेंड में है। मलाइका अरोड़ा से लेकर शिल्पा शेट्टी तक ओवरसाइज स्वेटशर्ट में देखी जा चुकी हैं, जिन्हें उन्होंने बूट्स के साथ कैरी किया था।
को-आर्ड सेट पिछले साल भी काफी ट्रेंड में था और यह इस साल भी ट्रेंड में रहने वाला है। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान(KareenaKapoorKhan) से लेकर डांसिंग क्वीन नोरा फतेही(Nora Fatehi) को को-आर्ड सेट में स्पॉट किया गया है। को-आर्ड सेट वैसे तो हर फैब्रिक में डिमांड में है, लेकिन कॉटन और सिल्क में यह ज्यादा अच्छा लगता है। इन को-आर्ड सेट्स को स्टाइल करना भी बेहद आसान है। इसे आप स्नीकर और हाई हील्स, दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं। किसी भी एंगल में आपका लुक स्टाइलिश ही नजर आएगा।
यह भी पढ़े
इस तरह से 2021(Upcoming Fashion Trends) ये स्टाइल पूरे साल ट्रेंड में रहने वाले हैं। तो देर किस बात की है? आप भी इन ट्रेंड्स को फॉलो कर अपने दोस्तों को इम्प्रेस करना न भूलें।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…