फैशन

घर बैठे इन 3 तरीकों से डिजाइन करें पार्टी वियर ड्रेस, बदल जायेगा लुक

Party Wear Dress: कपड़ों को यदि सही तरीके से डिजाइन कर दिया जाए तो ये किसी की भी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। लगभग सभी घरों में ऐसे कपड़े जरूर होते हैं, जो होते तो बहुत महंगे हैं, मगर इसके बावजूद पहनना इन्हें बहुत कम ही जाता है। इस तरह के जो ड्रेस आपके घर में रखे हुए हैं, इन्हें इस्तेमाल में लाकर एथनिक से वेस्टर्न वियर तक डिजाइन कर पाना मुमकिन है। यहां हम आपको ऐसे ही 3 तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

लहंगे से जैकेट

Bhaskar

लहंगा एक ऐसा ड्रेस है, जो आपको बहुत ही खूबसूरत लुक प्रदान करता है। किसी भी फंक्शन में जब आप लहंगा पहनकर पहुंचती हैं तो वहां हर किसी की नजरें आप पर ही टिक जाती हैं। लहंगे को आप भी कुछ अलग तरीके से कैरी करना चाह रही हैं तो ऐसे में बेहतर होगा कि आप इसका फ्यूजन वियर जैकेट बना लें। यह जो स्टाइलिश जैकेट आपने तैयार किया है, इसे आप प्लेन प्लाजो सूट के साथ भी पहन सकती हैं और स्कर्ट टॉप के साथ भी इसे आप पेयर कर सकती हैं। बस इस बात का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है कि आप जब जैकेट पहन रही हैं तो यह पूरी तरीके से आपकी फिटिंग के मुताबिक हो। यदि आप सही फिटिंग के जैकेट पहनती हैं तो इससे आपका लुक एकदम निखर जाता है। वहीं, यदि फिटिंग जैकेट की गलत होती है तो ऐसे में आपकी पर्सनालिटी बिगड़ते देर नहीं लगती।

जीन्स से मिनी स्कर्ट

The Stag

जींस तो लगभग हर हर घर में मौजूद होता है। जींस प्रायः हर किसी की पसंद होता है। आपके पास भी निश्चित रूप से बहुत सारे जींस होंगे। जींस की भी कटिंग करके आप चाहें तो मिनी स्कर्ट या ऐपन तैयार कर सकती हैं। आपके पास यदि दो अलग-अलग प्रकार की जींस मौजूद है, तो इन्हें मिलाकर आपको स्टाइलिश स्कर्ट डिजाइन कर लेना चाहिए। यही नहीं, जींस से आप चाहें तो बैग भी बना सकती हैं और बॉटल कवर भी। मिनी स्कर्ट के पॉकेट को आप चाहें तो अलग-अलग रंगों के कपड़ों से भी तैयार कर सकती हैं। इस तरह की स्टाइल आपको बिल्कुल अलग लुक प्रदान करेगी।

यह भी पढ़े

लहंगे से अनारकली

Pinterest

हैवी लहंगा यदि आपके घर में मौजूद है तो आपको इसका इस्तेमाल जींस बनाने के लिए करना चाहिए। इसके लिए आपको लहंगे से अनारकली का एक खूबसूरत घेर बना लेना है। इसके ऊपरी हिस्से को आपको हैवी फैब्रिक से बनाना है, ताकि आपको यह एकदम नया लुक दे दे। इस तरीके से बहुत ही कम खर्च करके आप पूरी तरीके से पारंपरिक लुक पा सकती हैं। लहंगे के बॉर्डर का प्रयोग आप अनारकली कुर्ती के साथ कैरी किए जाने वाले दुपट्टे को भी हैवी लुक प्रदान करने के लिए कर सकती हैं। इसे दुपट्टे के किनारों पर यदि आप लगा देती हैं तो इससे ये बहुत ही आकर्षक नजर आने लगते हैं। इससे आपको बहुत ही खूबसूरत लुक भी मिल जाता है और आपकी पर्सनैलिटी एकदम निखर कर सामने आती है।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

स्तनपान बनाम फ़ॉर्मूला दूध: आपके बच्चे के लिए क्या सही है?

माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…

1 day ago

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

2 months ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

3 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

7 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

8 months ago