लाइफस्टाइल

चाहिए पार्टी में अटेंशन, तो गोल्डन लुक से यूं पूरी होगी आपकी मुराद (Golden Dress Look)

Golden Dress Look: पार्टी में जब आप जा रही होती हैं तो आपके मन में यह ख्याल होता है कि पार्टी के दौरान सबकी नजरें आप पर ही टिकी रहें। पार्टी में जाने के दौरान सबसे बड़ी चिंता इस बात को लेकर होती है कि आखिर ऐसा क्या पहना जाए जो कि सभी का ध्यान आपकी ओर खींच ले। ऐसे में यह निर्णय लेना बहुत ही कठिन हो जाता है कि किस तरह का ड्रेस पहनना अच्छा होगा। इसे लेकर जो असमंजस की स्थिति आपके दिमाग में बनी रहती है, उसका समाधान हम आपके लिए लेकर आए हैं। जी हां, यहां हम आपको बता रहे हैं कि आपको पार्टी के दौरान किस तरह की ड्रेस पहननी चाहिए, जिससे कि आप सभी का अटेंशन अपनी ओर खींचती रहें। दरअसल, गोल्डन आउटफिट्स का यदि आप चुनाव करती हैं तो इससे बेहतर पार्टी या फिर स्पेशल इवेंट के लिए कोई ड्रेस नहीं हो सकती है। इसकी खासियत यह है कि कभी भी यह कलर आउटडेटेड नहीं होता है। यही नहीं, रॉयल लुक भी यह हमेशा प्रदान करता है।

शर्ट ड्रेस (Short Dress Golden)

RapidLeaks

मॉडर्न लुक पाने की चाहत यदि आपकी है तो आपको निश्चित तौर पर गोल्डन शर्ट ड्रेस को एक बार जरूर पहन कर देखना चाहिए। जी हां, सगाई में आप जा रही हों या फिर रात की पार्टी में, यदि आप इस ड्रेस को पहन लेती हैं तो वेस्टर्न वियर के अंतर्गत इससे बेहतर ऑप्शन आपके लिए कोई और नहीं हो सकता है। इसके बॉर्डर को गोल्डन या सिल्वर मोतियों से सजा कर और भी आकर्षक आप चाहें तो आप बना सकती हैं। इसे पहनने के दौरान कोलार्ड आपको नेक लाइन ही रखना चाहिए। इस ड्रेस को पहनने के बाद पूरी तरह से आप एकदम परफेक्ट नजर आएंगी और पार्टी में सभी का अटेंशन आप पर ही बना रहेगा।

गाउन (Gown Golden Dress)

RapidLeaks

पार्टी में यदि आप जा रहे हैं तो विशेषकर इवनिंग पार्टी के लिए आपको कुछ हटकर ट्राई करना चाहिए। ऐसे में गोल्डन कलर का गाउन आपके लिए बिल्कुल एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। जी हां, इसे पहनने के बाद आपको एकदम रॉयल लुक मिलेगा। सीक्विंस वर्क के जरिए आप इसे और भी खास बना सकती हैं। यही नहीं, गोल्डन ड्रेस आप अपनी पसंद के अनुसार पहन कर अपने लुक को एकदम अलग ही अंदाज दे सकती हैं। इसकी खूबसूरती को बढ़ाने में डेलिकेट एंब्रायडरी और मददगार साबित हो सकती है।

अनारकली (Anarkali Golden Dress Indian)

RapidLeaks

पार्टी में जाने के लिए यदि आप ड्रेस का चुनाव कर रही हैं तो आप एक और ऑप्शन पर विचार कर सकती हैं। आजकल कॉन्ट्रस्ट दुपट्टे का चलन गोल्डन कलर अनारकली के साथ बहुत देखने को मिल रहा है। साथ ही गोल्डन आर्नमेंटल वर्क भी दामन और दुपट्टे में देखने को मिलता है, जो कि बहुत ही खूबसूरत नजर आता है। पूरी तरह से आप इसमें खुद को परफेक्ट पाएंगे। साथ ही गोल्ड ज्वेलरी यदि आप इस ड्रेस के साथ पहन लेती हैं तो आपकी खूबसूरती एकदम अलग तरह से उभर कर सामने आएगी। इससे पार्टी की रौनक आपके मौजूद होने से और बढ़ जाएगी। लोगों की नजरें आपसे हटने का इसके बाद नाम ही नहीं लेंगी।

पलाजो (Plazo Golden Dress)

RapidLeaks

वेस्टर्न वियर के साथ गोल्डन प्लाजो की टीमिंग जितनी ही खूबसूरत नजर आती है एथनिक वियर के साथ भी इसे उतना ही पसंद किया जाता है। खास तौर पर आप इसके लिए ब्रोकेड और टिशु जैसे रिच सिंथेटिक फैब्रिक को प्रयोग में ला सकती हैं। यदि गोल्डन प्लाजो आप ब्राइट कलर क्रॉप टॉप के साथ पहनती हैं तो इससे आपको एकदम अलग लुक मिलेगा। साथ में आपको स्टेटमेंट ज्वेलरी भी जरूर पहननी चाहिए।

फुटवियर (Footwear Golden)

fashion lady

गोल्डन ड्रेस के साथ मिलाते हुए यदि आप हैवी वर्क वाले या फिर शाइनी इफेक्ट वाले फुटवियर पहनती हैं तो यह खूबसूरत लुक प्रदान करता है। साथ ही ग्लेडिएटर्स के साथ कोल्हापुरी चप्पल एवं फ्लैट्स में भी आपको कई खूबसूरत स्टाइल मिल जाएंगे। ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

6 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

7 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

1 week ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago