Image Source: ujalacygnus.com
Harsingar Ke Fayde: पौराणिक कथाओं के अनुसार हरसिंगार(पारिजात) धरती का नहीं बल्कि स्वर्ग में उगने वाला पौधा हुआ करता था. स्वर्ग के देवता भगवान इंद्र ने इसे श्री कृष्ण को भेंट स्वरूप दिया तब से यह पौधा धरती पर है. हरसिंगार(पारिजात) एक ऐसा सुंदर सुगंधित पौधा है जिसे हम अपने घर में जरूर स्थान देना चाहेंगे. हरसिंगार(पारिजात) के पौधे को अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे हरसिंगार या रात की रानी. इस पौधे को ज्यादातर झाड़ी या पेड़ के रूप में उगाया जाता है. इसकी खुशबू से चारों तरफ का वातावरण सुगंधित रहता है साथ ही इसका इस्तेमाल दवाई के रूप में भी किया जाता है
यदि आप भी इस पौधे को अपने घर में लगाने की सोच रहे हैं तो इस पौधे की देखभाल और इसे लगाने से संबंधित कुछ उपाय इस लेख में दिए गए हैं. दिए गए इन टिप्स को अपनाकर आप भी अपने घर में यह खुशबूदार औषधि युक्त पौधा लगा सकते हैं
माना तो यह जाता है कि इस स्वर्गीय पौधे को बड़े मैदान में उगाया जा सकता है. इसे गमले में नहीं रोपा जा सकता क्योंकि पारिजात एक बाहरी पौधा है लेकिन कुछ बातें ध्यान में रखकर आसानी से इस पौधे को घर के गमले में उगाया जा सकता है
यह पौधा एक औषधीय गुणों से युक्त पौधा है. अब तो इस बात की पुष्टि डॉक्टर भी कर चुके हैं.. जानिए कैसे?
पारिजात या हरसिंगार के पौधे का उल्लेख पौराणिक कथाओं और धर्म ग्रंथों में खूब मिलता है. इसके चमत्कारी गुणों को लेकर अनेक पौराणिक कहानियां भी प्रचलित हैं
जब भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर जैसे राक्षस को हराकर सब की रक्षा की थी, तब इंद्र ने यह परिजात का पौधा उपहार स्वरूप भगवान श्री कृष्ण को दिया था. जिसे श्री कृष्ण ने अपनी पत्नी रुक्मणी को भेंट किया था. तब से यह पौधा धरती पर आ गया.
तो इस अलौकिक वृक्ष के गुणों के बारे में जानने के बाद आप सभी इस पौधे को अपने घर में जरूर लगाएं ताकि इसकी सुखद सुगंधित खुशबू आपके पूरे घर में फैलती रहे और पूरा घर तनाव मुक्त और रोग मुक्त हो सके.
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…