Best Time to Drink Milk in Hindi: सेहत के लिए दूध पीना बहुत ही फायदेमंद होता है, पर दूध पीने का सही तरीका जानना भी जरूरी है। तभी इससे आपके बच्चे बुद्धिमान बनते हैं और बलवान भी। साथ में बड़े लोग भी दूध पीकर कई तरह की अपनी आदतों को छोड़ सकते हैं, जिन्हें वे चाहकर भी छोड़ नहीं पा रहे हैं।
सुबह में नाश्ते के दौरान दूध का सेवन किया जा सकता है। हालांकि, इस बात का ख्याल रखना इस दौरान जरूरी है कि नाश्ते में कुछ ऐसा आप न खा रहे हों, जिसमें कि नमक का इस्तेमाल किया गया हो। कभी भी नमक वाली चीजें दूध के साथ नहीं खानी चाहिए। दिन में या फिर 24 घंटे में किसी भी वक्त आप दूध पी सकते हैं, मगर इस बात का ख्याल जरूर रखें कि दूध पीने से तत्काल पहले नमक या फिर खट्टी चीजें आपने न खाई हों। साथ ही दूध पीने के तत्काल बाद आपको कोई खट्टी चीज या नमकीन नहीं खाना चाहिए।
रात में भोजन करने के बाद आप दूध का सेवन कर सकते हैं। हालांकि भोजन करने और दूध पीने के बीच कम-से-कम 2 घंटे का अंतर आपको देना चाहिए। तभी दूध पीने का पूरा लाभ आपको मिल पाएगा। खाने के तुरंत बाद यदि आप दूध पी लेते हैं तो इससे गैस, उल्टी, फूड प्वाइजनिंग, पेट में दर्द, अपच और लूज मोशन जैसी परेशानियां हो सकती हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि नमक और तेल में जो भोजन बने होते हैं, उनकी दूध के साथ परस्पर विरोधी प्रकृति होती है।
कैल्शियम की प्राप्ति शरीर को दूध पीने से होती है। इससे मस्तिष्क का विकास ठीक तरीके से हो पाता है। आमतौर पर बच्चों के परिप्रेक्ष्य में ये बातें सही मानी जाती हैं, क्योंकि बड़े यह सोचते हैं कि पहले ही उनके दिमाग को जितना विकसित होना था, हो चुका है। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता। व्यस्क लोग यदि दूध का सेवन करते हैं तो उनके दिमाग को कोई लाभ नहीं पहुंचने वाला, यह सोच गलत है। उनके दिमाग को भी इससे लाभ मिलता है। दूध पीने से दरअसल हमारा शरीर दिमाग में मन को शांत रखने वाले हार्मोन डोपामाइन के सीक्रेशन को बढ़ा देता है। इससे मानसिक सुकून मिलता है।
यह भी पढ़े:
डोपामाइन से दिमाग शांत होता है। दूध पीने से शारीरिक तौर पर आराम मिलता है और दिमाग को सुकून का अनुभव होता है। दूध में थोड़ी हल्दी मिलाकर पीने से शरीर का दर्द और जकड़न खत्म हो जाते हैं। हल्दी मिलाकर दूध पीना पेन किलर की तरह काम करता है, जो दर्द को मिटा देता है।
एक रिसर्च में पता चला है कि दूध पीने से स्मोकिंग की तलब को घटाया जा सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक घूंट-घूंट करके दूध का सेवन करने से कुछ हफ्ते के अंदर अपनी इच्छाशक्ति एवं दूध के गुणों के बल पर स्मोकिंग की तलब पर कंट्रोल पाया जा सकता है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…