Fat Loss Tips: देश में इस समय लॉकडाउन चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते 21 दिन का लॉकडाउन बढ़ाकर 3 मई तक का कर दिया है। ऐसे में सभी लोग घर पर ही हैं। न सुबह जल्दी उठकर ऑफिस जाने की टेंशन न ही कॉलेज जाने की। ऐसे में लोग अपने घर पर फैमिली टाइम इंजॉय कर रहे हैं और इस बीच घर पर तरह-तरह की डिशें भी बन रही हैं।
और बनें भी क्यों न? स्ट्रीट फूड के खाने की क्रेविंग को भी तो दूर करना है। जब घर पर मज़ेदार पकवान बनते हैं तो उसे खाए बिना तो आप भी नहीं रह पाते होंगे। ऐसे में बहुत से लोगों का वजन भी बढ़ रहा होगा। आप घर पर बैठे बैठे और मोटे न हो जाएं इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये कुछ बातों का ध्यान रखकर आप कैसे मोटापे को नियंत्रित कर सकते हैं। आईए जानते हैं-
सुबह से ही सोच लें कि आप आज पूरे दिन में क्या-क्या खाने वाले हैं। आप पहले से खाने का एक चार्ट बना लें। तेज़ भूख लगने पर तला-भूना खाना खाने की जगह कुछ हल्का और हैल्दी खाएं। इसके अलावा आप एक बार में ज्यादा खाना न खाएं, थोड़ा-थोड़ा करके खाएं।
अक्सर हम लोग बैड पर बैठकर खाना खाना पसंद करते हैं। इससे मोटापा बढ़ता है क्योंकि शरीर का पोस्चर ठीक नहीं रहता। खाने की प्लेट को बैडरूम में लेकर जाएं। जब भी खाना खाएं तो डाइनिंग टेबल पर बैठ कर खाएं। अगर आप बैड पर बैठ कर खाना खाएंगे तो आपको आलस आएगा और आप खाने के तुरंत बाद ही लेट जाएंगे। खाने के बाद लेटने से मोटापा बढ़ता है।
अपनी डाइट में जितना हो सके लिक्विड की मात्रा अधिक लें। शरीर में लिक्विड खाने से आपको आलस नहीं आता और शरीर भी फिट रहता है। आप डिनर में सूप, सलाद, दलिया या खिचड़ी खा सकते हैं। लिक्विड खाने से भूथ भी कम लगती है।
लॉकडाउन में आपको कोई ट्रेन पकड़ने तो नहीं जाना इसलिए भोजन को जल्दी-जल्दी नहीं बल्कि जितना हो सके खाने को चबा-चबा कर धीरे धीरे खाना चाहिए। इससे आपका पाचन ठीक रहता है।
यह भी पढ़े Lockdown 2.0: घर में डिप्रेशन से बचाएंगे दिनचर्या में ये बदलाव
आपने शेड्यूल बना तो लिया पर सबसे अहम बात है इसे रोज़ाना फॉलो करना। शुरूआत में यह थोड़ा आगे पीछे हो सकता है लेकिन हर रोज़ शेड्यूल फॉलो करने के प्रयास से आप इसे फॉलो करने लगेंगे और आपको बेहद फर्क पड़ेगा।
सुबह उठकर सबसे पहले एक्सरसाइज़ करना बेहद ज़रूरी है। आप चाहें तो योगासन भी कर सकते हैं। चाहे 10 मिनट ही सही लेकिन एक्सरसाइज़ स्किप न करें।
सुबह उठते ही आप सबसे पहले गर्म पानी या नींबू पानी पीएं। यह डिटोक्सीफाई ड्रिंक है जिसे पीने के बाद आपके शरीर में फ्रेशनस आती है और यह आपकी अतिरिक्त चर्बी काटने का भी काम करता है।
जितना हो सके चाय पीने से बचें। चाय से मोटापा बढ़ता है साथ ही इससे पाचन संबंधी परेशानियां भी आ सकती हैं। अगर आप चाय पीने के बहुत आदि हैं तो आप पूरे दिन में सिर्फ एक ही बार चाय पीएं। चाय की जगह आप ग्रीन टी, ब्लैक टी, ब्लैक कॉफी पी सकते हैं। यह मोटापा कम करने में काफी कारगार साबित होती हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…