हेल्थ

प्राचीन हैं भारत की ये परंपराएं, मगर छिपे हैं इनमें अच्छी सेहत के ये गहरे राज (Health Benefits)

Health Benefits of Indian Traditional: भारत में कई परंपराएं बड़े ही प्राचीन समय से चलती आ रही हैं। इन रीति-रिवाजों का पालन बहुत से लोग आज भी कर रहे हैं। ऐसी कई प्राचीन परंपराएं हैं जो कि हमें विरासत में मिली हैं। बहुत सी परंपराएं इनमें से अंधविश्वास नहीं हैं। सेहत से जुड़े कई फायदे इन परंपराओं में छिपे हुए हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही परंपराओं और उनमें छिपे फायदों के बारे में बता रहे हैं।

1. कान छिदवाने की परंपरा

Image Souirce (insider.com)

बहुत से माता-पिता को आपने देखा होगा कि अपनी बेटियों के कान वे बहुत कम उम्र में ही छिदवा देते हैं। वैसे, आजकल तो फैशन के तौर पर भी इसे अपना लिया गया है। कान के अलावा बहुत से लोग अपनी नाक और बैली बटन, होंठ और आइब्रो तक को छिदवा लेते हैं। आयुर्वेद में बताया गया है कि कान छिदवाने से महिलाओं का मासिक धर्म संतुलित बना रहता है। साथ ही महिला के प्रजनन स्वास्थ्य में भी इससे सुधार होता है।

2. गहने पहनना

Image Source (udaipurblog.com)

गहने तो भारतीय स्त्रियों की पहचान माने जाते हैं। नेक पीस, चूड़ियां, झुमके और पैर की उंगली के छल्ले शादीशुदा महिलाओं के लिए पहनने जरूरी माने जाते हैं। पहले के समय में सोने और चांदी के गहने महिलाएं केवल पहना करती थीं। इससे शरीर में रक्त प्रवाह अच्छी तरह से होता था। शरीर का तापमान नियंत्रण में रहता था। तनाव खत्म होता था। साथ में मौसमी बीमारियों से भी बचाव हो पाता था।

3. चांदी के बर्तन में भोजन करना

Image Source (youngisthan.in)

शाही परिवार में इस तरह की परंपरा प्राचीन समय से ही चली आ रही है। चांदी के बर्तन में भोजन करने से यह माना जाता है कि चांदी में जो शीतलता मौजूद होती है, वह शरीर में पहुंचती है और शरीर को यह सुख प्रदान करती है। इसके अलावा चांदी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ऐसे में हानिकारक बैक्टीरिया की वजह से होने वाली बीमारियां शरीर को अपनी चपेट में नहीं ले पाती हैं।

4. पानी तांबे के बर्तन का पीना

Image Source (Quora.com)

तांबे के बर्तन में आपने बड़े-बुजुर्गों को हमेशा पानी पीते हुए जरूर देखा होगा। दरअसल पानी के बर्तन में पानी पीने के पीछे यह मान्यता है कि इससे पाचन तंत्र मजबूत बना रहता है। ऐसा कहा जाता है कि तांबे के बर्तन में यदि पानी पीया जाए तो इससे घाव भी ज्यादा तेजी से भरते हैं। इसके अलावा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी तांबे के बर्तन में पानी पीने से मजबूत बनती है।

5. उपवास रखना

Image Source (bollywoodshaadis.com)

प्राचीन समय से ही भारत में उपवास रखने की परंपरा चलती आ रही है। ऐसी मान्यता है कि एक बार तो महीने में कम-से-कम हर इंसान को व्रत करना ही चाहिए। अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को उपवास तेज करने का काम करता है। व्रत करने से आपकी आयु में भी बढ़ोतरी होती है।

6. हाथ से भोजन करना

Image Source (indiatvnews.com)

हाथ से भोजन करने की परंपरा भी भारत में प्राचीन समय से चली आ रही है। इसके पीछे की वैज्ञानिक वजह यह है कि हाथों से भोजन करने से आपके हाथों में मौजूद अच्छे बैक्टेरिया आपके शरीर में प्रवेश करके खराब बैक्टीरिया को मार कर आपकी सेहत को अच्छा बनाए रखने में मदद करते हैं। साथ ही हाथ से खाना खाने से आपको भोजन अधिक स्वादिष्ट लगता है।

यह भी पढ़े

7. नंगे पांव जमीन पर चलना

Image Source (womenworking.com)

कई शोध में इस बात का खुलासा हो चुका है कि इस प्राचीन भारतीय परंपरा का पालन करने से मांसपेशियों का तनाव कम होता है। घास पर नंगे पांव चलने से तनाव घटता है। इसके अलावा इससे नींद भी अच्छी आती है। एक्यूपंक्चर जैसे जूतों की बजाय नंगे पांव चल कर भी इसके जैसे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

स्तनपान बनाम फ़ॉर्मूला दूध: आपके बच्चे के लिए क्या सही है?

माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…

20 hours ago

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

2 months ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

3 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

7 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

8 months ago