हेल्थ

चेहरे का ग्लो बढ़ाने और रिंकल्स दूर करते हैं ये विटामिन्स

How to Get Glowing Skin Naturally: विटामिन की कमी से चेहरे पर रिंकल्स की समस्याएं आ जाती हैं। पौष्टिक आहार के सेवन से स्किन खूबसूरत और हेल्दी होती है। भोजन से विटामिन्स और मिनरल्स मिलते ही हैं। अगर साफ-सुथरी, निखरी त्वचा पाना चाहती हैं तो विटामिन थेरेपी एक ऐसी चीज है जिसका लंबे समय तक कोई नुकसान नहीं होता। विटामिंस के इस्तेमाल से त्वचा खूबसूरत बन सकती है। विटामिंस के फायदों से आप त्वचा में आसानी से निखार और कसाव ला सकते हैं।

कैसे चेहरे का ग्लो बढ़ा सकते है  (How to Get Glowing Skin Naturally)

विटामिन ए (Vitamin A)

Holistic Kenko

विटामिन ए त्वचा में झुर्रियों को आने से रोकने में मदद करता है। यह त्वचा में कसाव लाकर उसे चमकदार बनाता है। साथ ही त्वचा को रूखेपन से भी बचाकर उसे चिकनी (Smooth) बनाता है। विटामिन ए कद्दू, पपीता, गाजर, दूध, दही आदि में पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। फेसपैक, उबटन, स्क्रब और इनके फेशियल से चेहरे को जरूरी विटामिन ए मिलता है और स्किन में झुर्रियां नजर नहीं आती। त्वचा में कसाव लाने के लिए पके पपीते के गूदे में ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं। सूखने पर गीला करके हल्के हाथों से मलते हुए छुड़ाएं।

विटामिन ई (Vitamin E)

दा इंडियन वायर – The Indian Wire

त्वचा की ऊपरी परत को न्यूट्रिशन और सुरक्षा देने के लिए विटामिन ई बहुत जरूरी है। यह त्वचा का रूखापन हटाता है और झुर्रियों को आने से रोकता है। यह एक अच्छा एंटी-ऑक्सीडेंट है और त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है। त्वचा के टिश्यू रिपेयर करने में इसका खास रोल होता है। यह सूर्य की तेज और नुकसानदेह यूवी किरणों से हुए नुकसान की भी भरपाई करता है। वैसे तो विटामिन ई के कैप्सूल बाजार में आसानी से मिलजाते हैं लेकिन अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राय है तो विटामिन ई लगाने और खाने से गजब का बदलाव नजर आएगा। विटामिन ई बादाम, एवोकैडो, ऑलिव ऑयल, कीवी और टमाटर में भरपूर मात्रा में पाया जाता है। सप्ताह में दो-तीन बार इनका इस्तेमाल फेसपैक के रूप में करने से काफी फायदा मिलेगा।

विटामिन सी (Vitamin C)

nari.punjabkesari.in

लगभग सभी ब्यूटी क्रीम का खास हिस्सा विटामिन सी होता है। यह बॉडी में कोलेजन का उत्पाद करता है, जो एक तरह का प्रोटीन है। यह त्वचा की संरचना करने में मदद करता है। 35 की उम्र के बाद कोलेजन बनने की गति बहुत धीमी होने लगती है, इस वजह से त्वचा का लचीलापन कम होता जाता है और वह ढीली पड़ने लगती है। 35 की उम्र के बाद त्वचा को विटामिन सी की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। न सिर्फ बॉडी बल्कि चेहरे के लिए भी विटामिन सी की सख्त जरूरत होती है। यह स्किन में कसाव और चमक लाता है। विटामिन सी जलन भी दूर करता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स को न्यूट्रीलाइज करते हैं, जिससे कोशिकाएं क्षतिग्रस्त नहीं होती और आप लंबे समय तक जवां नजर आती हैं। यह खट्टे और रसदार फलों जैसे संतरा, मौसमी, कीनू, नींबू और अंगूर के अलावा स्प्राउट्स और शिमला मिर्च में भी पाया जाता है।

विटामिन सी त्वचा की रंगत में भी निखार लाता है। इसका सही तरीके से इस्तेमाल त्वचा में कमाल का बदलाव ला सकता है। विटामिन सी के कैप्सूल भी आते हैं और आप इन्हें चेहरे पर लगा सकते हैं। एक और खास बात कि यह जैसे ही हवा के संपर्क में आता है, ऑक्सीडाइज हो जाता है और असर नहीं कर पाता। ऐसे में चेहरे पर लगाने के लिए खासतौर से बंद कैप्सूल आते हैं। इन्हें खोलते ही लगाना होता है। अगर ये खुला पड़ा रह जाए तो बेकार हो जाता है। इनमें विटामिन्स होते हैं इसलिए इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। इन्हें आप अगर दोबारा भी लगाना चाहें तो कोई नुकसान नहीं होता। जिन लगों को दवाएं लेने या कोई सर्जरी कराने से एतराज है, उनके लिए तो यह बहुत ही फायदेमंद है। डॉक्टर की सलाह पर आप अपनी स्किन कैसी है और जरूरत के मुताबिक ही इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि खट्टे फलों वाले कोई भी पैक का प्रयोग करने से पहले स्किन रोग स्पेशलिस्ट या किसी ब्यूटी एक्सपर्ट्स से संपर्क जरूर करें।

Facebook Comments
Manu Verma

Share
Published by
Manu Verma

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

1 week ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

2 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

5 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

6 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

6 months ago