हेल्थ

कोरोना वायरस के साथ ही मंकीपॉक्स ने भी मचाया कोहराम WHO इन राज्य में बताया अलर्ट।

MonkeyPox Symptoms And Treatment In Hindi: कोरोना वायरस से राहत की सांस अभी मिली भी नहीं थी कि तब तक दुनिया में एक नई बीमारी ने दस्तक दे दिया है दुनिया भर के 15 देशों में मंकीपॉक्स वायरस को का प्रकोप तेजी से बढ़ा है, 15 देशों में 100 से ज्यादा केश सामने आ चुके हैं राहत के बात इतनी है कि यह वायरस जानलेवा नहीं है विश्व स्वास्थ्य संगठन लगातार मंकीपॉक्स के मामले पर नजर रखे हुए हैं डब्ल्यूएचओ ने बढ़ते मामले को देखते हुए चेतावनी देते हुए इसके कुछ गंभीर लक्षणों के बारे में बताया है राहत की बात यह भी है कि 15 देशों में अभी भारत का नाम नहीं है परंतु बाकी राज्य में इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।

भारत में डब्ल्यूएचओ का मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट- 15 देशों में मंकीपॉक्स वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है जिसके चलते डब्ल्यूएचओ ने अपनी निगरानी इस वायरस पर बनाई हुई है देश के कुछ राज्यों में तमिलनाडु महाराष्ट्र राजस्थान में मंकीपॉक्स को लेकर सरकार अपनी तैयारी में लग गई है महाराष्ट्र में तो बीएमसी की तरफ से मंकीपॉक्स के लिए कोरेंटिन सेंटर बनाया जा रहा है इसके अलावा बीएमसी की तरफ से इसकी निगरानी भी कड़ाई से की जा रही है बीते कुछ दिनों में जो लोग विदेश की यात्रा करके भारत लौट रहे हैं उनकी निगरानी की जा रही है राजस्थान सरकार ने भी निर्देश जारी करके मंकीपॉक्स के लिए शक्ति बरतने की बात कही है राजस्थान सरकार ने भी राज्य में मंकीपॉक्स संक्रमण मरीजों को अलग रखने और कड़ी निगरानी का निर्देश दिया है तमिलनाडु सरकार ने भी वायरस के दुनिया भर के कई देशों में फैलने पर अलर्ट जारी किया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताए मंकीपॉक्स के लक्षण- डब्ल्यूएचओ ने 15 देशों में फैले इस वायरस के लिए चेतावनी देने के साथ ही साथ इसके लक्षण के बारे में भी बताया है डब्ल्यूएचओ के मुताबिक यह एक ऑर्थो पॉक्सवायरस है जो चेचक की तरह होता है इसके लक्षण भी चेचक के लक्षण की तरह ही दिखाई देते हैं यह कैसी बीमारी है जो जानवरों से इंसानों में फैलती है डब्ल्यूएचओ ने बताया कि मंकीपॉक्स का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में मिला था रिसर्च से पता चला कि बंदरों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई है जिसके बाद इंसानों में भी फैलने लगाएं हैं , डब्ल्यूएचओ ने इसके कुछ लक्षण बताए हैं जो इस प्रकार हैं।

  • मंकीपॉक्स के मरीजों में बहुत तेज बुखार होता है और इसकी वजह से लिंफ नोड्स में सूजन की समस्या हो जाती हैं।
  • शरीर में लाल रंग के गहरे चकक्ते ,दाने स्क्रीन पर दिखाई देने लगते हैं।
  • गंभीर रूप से सर्दी और जुकाम होता है।
  • खुजली और एलर्जी की समस्या
  • ठंड लगना

इसके साथ ही साथ शरीर में थकान और लिंफ नोड्स में सूजन और निमोनिया के लक्षण भी दिखाई देते हैं

इन देशों में है मंकीपॉक्स के मामले-डब्ल्यूएचओ के बताए अनुसार 15 देशों में मंकीपॉक्स का वायरस पहुंच चुका है कुछ वैज्ञानिकों के अनुसार मंकीपॉक्स की बीमारी अमेरिका में सबसे ज्यादा समलैंगिक संबंध बनाने वाले पुरुषों में फैली है डब्ल्यूएचओ ने बताया कि 100 से ज्यादा मामले अभी तक सामने आ चुके हैं राहत की बात बस इतनी है कि इस संक्रमण से किसी की मौत की खबर नहीं आई है वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर इस बीमारी को लेकर कड़े कदम नहीं उठाएंगे तो यह कोरोनावायरस की तरह दुनिया भर में फैल जाएगी अभी तक यह संक्रमण अमेरिका ,ब्रिटेन ,फ्रांस जर्मनी ,इटली , स्वीडन ,स्पेन पुर्तगाल ,ऑस्ट्रेलिया ,इजराइल कनाडा, नीदरलैंड , बेल्जियम स्विट्जरलैंड और देशों में मिले हैं।

मंकीपॉक्स से जुड़े इस जानकारी को लाइक और शेयर करें और इस तरीके आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट रेपिडलीक से।

Facebook Comments
Manisha Tripathi

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

3 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

4 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

6 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago