हेल्थ

Health: आखिर क्यों आता है ‘Panic Attack’ ? अपनाए ये घरेलू उपाय

Panic Attack ke Gharelu Upay: आज के दौर में हर इंसान परेशान है, कोई प्यार में धोखे से परेशान है तो कोई प्यार ना पाकर परेशान है। कोई नौकरी में ज्यादा काम से परेशान है तो किसी को नौकरी नहीं मिल रही इसलिए परेशान है। बस कुछ लोग अपनी इस परेशानी को सह लेते हैं तो कुछ लोग इससे बहुत ज्यादा परेशान होकर बीमारी से घिर जाते हैं। मगर इन्हीं में कुछ ऐसे भी होते हैं जो ना सह पाते हैं और ना कह पाते हैं ऐसे में उन्हें Panic Attack आने की संभावना हो जाती है। अब आप सोचेंगे ये क्या होता है तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से..

क्या होता है पैनिक अटैक (Panic Attack) ? [Panic Attack Kya Hota Hai]

verywell mind

जब व्यक्ति के शरीर में कंपकंपी, सांस फूलना, एक अनजाना डर, बेचैनी, तेज-तेज और छोटी सांसे आने लगे जो लगभग हार्ट अटैक जैसा महसूस होता है तो इसे ही पैनिक अटैक कहते हैं। इस तरह के संकेत डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दिल के मरीज और अस्थमा के मरीजों में ज्यादा पाए जाते हैं। ऐसी स्थिति में इन बीमारियों के मरीजों को हमेशा तैयार रहना चाहिए। वैसे तो पैनिक अटैक आने की कोई खास वजह नहीं होती लेकिन कई बार इसका कारण एंग्जाइटी के साथ जुड़ाव हो सकता है। कई मामलों में पैनिक डिसऑर्डर का कारण चिंता, निराशा, उदासीनता होती है और बता दें कि पैनिक अटैक एक तरह का एंगजाइटी डिस्ऑर्डर है। कई बार किसी तरह का डर या फोबिया भी इस अटैक का कारण बन जाता है। कई बार शुगर लेवल कम होने या दवा रिएक्शन होने पर भी ये हो जाता है। पैनिक अटैक की जांच जरूरी होती है क्योंकि इससे हार्ट डिसीज के लक्षण एक जैसे होने लगते हैं और दोनों की जांच ईसीजी से होती है इसलिए किसी भी स्थिति में इसकी जांच जरूर कराएं।

पैनिक अटैक के लक्षण (Symptoms of Panic Attack)

pine rest
  • पैनिक अटैक एक संवेदनशील तंत्रिका तंत्र की प्रतिक्रिया है।
  • कंपन
  • सीने में जकड़न
  • हॉट फ़्लैश
  • कोल्ड फ्लैश
  • जलन का अनुभव
  • सांस लेने में कठिनाई
  • दिल का तेजी से धड़कना
  • पसीना मिचली
  • चक्कर आना
  • सिर में हल्कापन महसूस होना
  • सांसें तेज चलना
  • सांसों में रुकावट या दम घुटने के साथ दिमाग में कमजोरी महसूस होना।

घरेलू उपायों से करें पैनिक अटैक का बचाव [Panic Attack ke Gharelu Upay]

वैज्ञानिकों की माने तो पैनिक अटैक आने पर शरीर फाइट ओर फ्लाइट मोड पर चला जाता है। अब ये अटैक तब आता है जब बेचैनी और कुछ बुरा होने की शंका महसूस होने लगती है। पैनिक अटैक का असर कभी हल्का तो कभी पैनिक डिसऑर्डर या फोबिया के रूप में सामने आता है। ये अटैक 15 सेकेंड से लेकर 1 घंटे तक रहता है। इससे बचने के कुछ घरेलू उपाय आप कर सकते हैं।

बादाम (Almonds)

kadapazone

बादाम में पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो नर्वस सिस्‍टम में सुधार करने में मदद करते हैं। बादाम पैनिक अटैक रोकने में भी मदद होती है और 15 बादाम को रातभर पानी में भिगोकर छोड़ दें फिर सुबह बादाम को छीलकर इसका पेस्ट बनाएं और मीठे गर्म दूध में मिलाकर पी जाएं। इससे पैनिक अटैक आने की संभावना कम हो जाती है और ये रोज सुबह औषधि की तरह पिएं।

ग्रीन टी (Green Tea)

Medical news today

ग्रीन टी में एंटीऑक्‍सीडेंट और पॉलीफिनॉल पाए जाते हैं जो तनाव कम करने में मदद करते है। ये मस्तिष्क की कोशिकाओं और ऊतकों के स्वास्थ्य रखने में मदद करते हैं। पैनिक अटैक से जुड़ा तनाव भी ग्रीन टी पीने से कम करता है। इसलिए अपने रूटीन डाइट में ग्रीन टी को शामिल करें और इसे दिन में कम से कम 2 कप जरूर पिएं।

संतरा (Orange)

mental floss

विटामिन्स से भरपूर संतरा पैनिक अटैक को कम करने में काफी मदद करता है। पैनिक अटैक के दौरान न्‍यूरॉन्‍स को शांत करने के लिए संतरे का सेवन करने के लिए डॉक्टर्स भी कहते हैं। जिससे आपको काफी फर्क नजर आएगा।

सालमन मछली (Salmon Fish)

123RF

सालमन मछली में सबसे ज्‍यादा ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है मस्तिष्क के अलग-अलग हिस्‍सों में रक्त प्रवाह करने में मदद करता हैं। इसके साथ ही मस्तिष्क के कामकाज की प्रक्रिया तेज होती हैं और दिमाग को पर्याप्त ऑक्सीजन, ग्लूकोज और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्व मिलते हैं।

तनाव से बचें (Stay Away from tension)
alashaery

पैनिक डिसॉर्डर का मुख्य कारण तनाव होता है जिसे कंट्रोल करना काफी जरूरी होता है। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो तनाव को खुद पर बिल्कुल हावी नहीं होने दें। इससे बचने के लिए तुरंत खुली जगह पर आंखें बंद करके रिलैक्श महसूस करें।

गहरी सांस लें (Deep Breath)
Inc

तनाव से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका गहरी सांस होती है। इसका एहसास खुली हवा में शांति के साथ बैठकर गहरी और लंबी-लंबी सांस लेना होता है। इससे शरीर और दिल की धड़कने सामान्य होती हैं और खतरा टल जाता है। इसके अलावा पैनिक अटैक जैसा महससू होने पर एक गिलास ठंडा पानी पिएं।

व्यायाम (Exercise)
videoblocks

अगर पैनिक अटैक आना महसूस हो तो खुद को शांत करके एक जगह लेट जाएं और कुछ भी नहीं सोचें। कुछ मिनट के लिए हल्के से आंखों को बंद करें और अपने दिमाग से सारे ख्याल निकालकर उसे शांत रखें।

विचारों पर कट्रोल (Control of Thoughts)
INLP Centre

पैनिक अटैक की असल वजह दिमाग में बार-बार घूमने वाले नाकारात्मक विचार होते हैं। इनसे बचने के लिए आपको गहरी सांस लेने के साथ ही अपने विचारमंथन को धीमा करना होगा। मन और दिमाग को शांत रखना होगा जिससे नकारात्मक विचार बाहर निकल जाए।

Facebook Comments
Sneha Dubey

Share
Published by
Sneha Dubey

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 week ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

1 week ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

2 weeks ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

3 weeks ago

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

4 weeks ago