Image Source: thebetterindia
Tadgola Ke Fayde: तटीय क्षेत्र में पाए जाने वाला फल आइस एप्पल यानी ताड़गोला जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं यह फल पोषण तत्व और मिनरल से भरा हुआ है। ताड़गोला के बारे में कम ही लोग जानते हैं लीची की तरह दिखने वाला या फल बहुत सारी पोषण तत्वों और भरपूर पानी की मात्रा पाई जाती है गर्मी में खाए जाने वाला यह फल तटीय क्षेत्रों में पाया जाता है पानी की मात्रा अधिक होने की वजह से गर्मियों में खाने से शरीर हाइड्रेट रहती है और यह फल इम्यून सिस्टम को भी बढ़ाता है।
गर्मी के मौसम में पाए जाने वाले या फल तटीय क्षेत्रों में अधिक पाया जाता है, ताड़गोला फल कई नामों से जाना जाता है, महाराष्ट्र में इसे नीरा, बंगाली में ताड़ शांश, तमिल में नांगू आदि नामों से जाना जाता है यह फल मई से सितंबर तक पेड़ों में फलता है। ताड़गोला की तासीर ठंडी होती है जो कि इस फल की तासीर ठंडी होती है इसलिए यह गर्मियों में ताजगी और बहुत सारी बीमारियों से बचाता है। ताड़गोला में विटामिन बी, आयरन ,पोटेशियम, जिंक, फास्फोरस, और कैल्शियम भरपूर मात्रा में मिलता है यह फल हड्डियों को मजबूत बनाता है, वो सभी पोषण तत्वों जो हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं वह सभी इस फल में भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
यह भी पड़े
हेल्थ से जुड़ी यह जानकारी आपको कैसी लगी इसे लाइक और शेयर करें इस तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे वेबसाइट रैपिडलीक्स से।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…