लाइफस्टाइल

क्या काले पड़ गए हैं चांदी के बर्तन और गहने? तो अपनाएं इन घरेलू उपायों को।

How To Clean Silver Pooja Items At Home In Hindi: अक्सर घर में रखे चांदी की मूर्ति और बर्तन लंबे समय तक इस्तेमाल न होने पर काले पड़ जाते हैं। हम चांदी के शो पीस, बर्तन, गहनों का इस्तेमाल करके खुली जगह पर रख देते हैं, जिसकी वजह से हवा के संपर्क में आने से इन पर सिल्वर ऑक्साइड की परत जम जाती है और इनकी चमक खो जाती है। चांदी के बर्तन और गहनों को लंबे समय तक चमकदार बनाए रखने के लिए थोड़ी सावधानी रखना जरूरी है। चांदी के बर्तनों को कॉटन में लपेटकर एयर प्रूफ बॉक्स में रखने से इन पर काली परत जमने से रोका जा सकता है।

चांदी के बर्तनों का डेली यूज में इस्तेमाल बहुत ही कम किया जाता है क्योंकि उनके जल्दी खराब होने की आशंका रहती है। परंतु मंदिर में चांदी के भगवान की मूर्ति को डेली पूजा पाठ के लिए रखा जाता है। जो धीरे-धीरे काले पड़ने लगते हैं इसके लिए हमें मूर्तियों की बराबर साफ सफाई करते रहना चाहिए। यदि चांदी के सामानों का सही तरीके से रखरखाव ना करें, तो चांदी की चमक खत्म हो जाती हैं। चांदी एक खूबसूरत और बहु उपयोगी धातु है। इसमें मौजूद चमक से बर्तन और ज्वेलरी को आकर्षक रूप मिलता है। इसके साथ ही साथ चांदी दूसरे धातु के मुकाबले काफी नाजुक होती है जिसकी वजह से बहुत जल्दी काली और भद्दी नजर आने लगते हैं। ऐसे में हमें चांदी को साफ करने की चिंता लगी रहती है लेकिन यह भी जरूरी नहीं कि चांदी को साफ करने के लिए सुनार की ही आवश्यकता हो। इस लेख में आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताए गए हैं जिनको अपनाकर आप चांदी को घर बैठे चमका सकते हैं।

चांदी को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

Image Source: her zindagi

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल आप अपने किचन में तो करते ही होंगे। ऐसे में बेकिंग सोडा चांदी के मूर्ति को साफ करने के लिए सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके आप अपने घर के चांदी के सामान को चमका सकते हैं, इसके लिए आपको एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा उबलते हुए पानी में डालें। जब पानी में उबाल अच्छे से आने लगे तब चांदी की मूर्तियों को घोल में डालें और 5 मिनट तक उसी पानी में रहने दें। 5 मिनट बाद मूर्तियों को बाहर निकालें और पानी से धो कर सूखे कपड़े से पोंछ लें। इस तरीके से आप चांदी के चीजों को आसानी से चमका सकते हैं।

नींबू और नमक का बनायें पेस्ट

Image source: newstracklive

नींबू और नमक के पेस्ट का इस्तेमाल पीतल के बर्तनों को साफ करने के लिए किया जाता है। इस मिश्रण को तैयार करके आप किसी भी धातु को चमका सकते हैं। इस मिश्रण को बनाने के लिए आपको एक कटोरी में गरम पानी लेकर उसमें नींबू निचोड़ कर 3 बड़े चम्मच नमक डालकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण में अपनी मूर्तियों को 5 मिनट के लिए डुबोकर रख दें। 5 मिनट बाद मूर्तियों को निकाल कर मुलायम कपड़े से साफ कर लें। इस उपाय से घर के पुराने बर्तन और चांदी की मूर्तियों को आसानी से चमका सकते हैं।

डिटर्जेंट पाउडर का करें इस्तेमाल

चांदी के बर्तनों को और मूर्तियों को चमकाने के लिए आप कपड़े धोने वाले डिटर्जन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी गर्म पानी में एक छोटा चम्मच डिटर्जेंट डालकर घोल तैयार करे ।उसके बाद चांदी के बर्तनों को मूर्तियों को इस घोल के अंदर डाल दें। इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें फिर बाहर निकाल कर पानी से अच्छी तरह से साफ़ करें। इस आसान तरीके से आप अपनी मूर्तियों को चमका सकते हैं।

चांदी के बर्तनों को चमकाएं टूथपेस्ट

टूथपेस्ट का इस्तेमाल सिर्फ अपने दांतों को चमकाने के लिए ही नहीं साथ ही साथ आप चांदी के बर्तनों को भी चमका सकते हैं। चांदी की मूर्तियों पर टूथब्रश की सहायता से टूथपेस्ट को चारों तरफ लगाएं। 5 मिनट के लिए मूर्तियों को छोड़ दें ,और फिर इसे रगड़ कर साफ़ करें कुछ ही मिनटों में चांदी की मूर्तियां चमक उठेंगी।

एलमुनियम फायल

एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल आप सिर्फ खाना पैक करने के लिए ही नहीं बल्कि चांदी की मूर्तियों को चमकाने के भी उपयोग में ला सकते हैं। इसके लिए आपको 1 लीटर पानी में तीन से चार चम्मच बेकिंग सोडा डालें उसके बाद उसमें चांदी के बर्तन या गहनों को डालें फिर फायल पेपर की सहायता से रगड़ कर साफ़ करें। आप देखेंगे कि कैसे झटपट आप के बर्तन और गहने चमक उठेंगे

हैंड सैनिटाइजर

Image Source: ABPNews

सैनिटाइजर का यूज़ तो इन दिनों आपने बखूबी किया होगा। परंतु आपको बता दें कि हैंड सैनिटाइजर सिल्वर की चीजों के लिए किसी पॉलिश से कम नहीं। हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके भी आप आसानी से चांदी के बर्तनों को चमका(How To Clean Silver Pooja Items At Home In Hindi) सकते हैं।

इस तरीके से आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके घर में रखी चांदी की मूर्तियों को कुछ ही समय में नए जैसा बना सकते हैं। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस तरह की अन्य घरेलू टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट रैपिडलीक्स से।

Facebook Comments
Manisha Tripathi

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

3 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

4 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

6 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago