लाइफस्टाइल

इन सेलिब्रिटीज ने फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्‍होत्रा के ब्राइडल आउटफिट्स में ढाया है कहर

Celebrity Bridal Dresses Designed By Manish Malhotra: आजकल बॉलीवुड इंडस्ट्री में केवल एक ही खबर सुर्खियों में है और वो है कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के शादी की। खबर ये मिली है की दोनों की शादी 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में होनी है। कियारा की शादी के खबर के बाद से लोगों विशेष रूप से उनके फैंस के मन में ये सवाल आ रहा है कि वे अपनी शादी में क्या पहनने वाली है। आखिर उनका कॉस्‍ट्यूम डिजाइनर कौन होगा? ज्यादतर लोगों को लगता है कि फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा ही कियारा की ड्रेस डिज़ाइन करेंगे। लेकिन सच्चाई तो कियारा की वेडिंग पिक सामने आने के पता चल सकेगा। मगर सच क्‍या है यह तो कियारा के वेडिंग लुक की तस्‍वीरें आने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन पहले भी कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेसेस मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया हुआ ड्रेस अपनी शादी में पहन चुके हैं। आज के इस लेख में हम आपको उन्हीं एक्ट्रेसेस के वेडिंग ड्रेस के बारे में बताने जा रहे है।

अंकिता लोखंडे ब्राइडल लहंगा

Image Source: herzindagi

साल 2021 में फेमस टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने शादी की थी। अंकिता ने अपनी शादी में गोल्‍डन लहंगा पहना हुआ था। बताया जाता है कि इस लहंगा को फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने ही कुल 1600 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद डिज़ाइन किया था। इस लहंगे के उपर ज्‍योमैट्रिक आर्टवर्क भी किया गया था।

करीना कपूर खान

Image Source: herzindagi

एक्ट्रेस करीना कपूर का विवाह साल 2012 में सैफ अली खान के साथ हुआ था। उन्होंने अपनी वेडिंग में सैफ अली खान की माँ शर्मिला टैगौर का वेडिंग शरारा पहना हुआ था। लेकिन अपनी वेडिंग रिसेप्‍शन में करीना कपूर ने मनीष मल्‍होत्रा के द्वारा डिजाइन करा हुआ हैवी पिंक कलर का एक शरारा पहन रखा था।

प्रीती जिंटा

Image Source: herzindagi

फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीती जिंटा ने भी अपने विवाह में काफी सुंदर रेड कलर का एक ब्राइडल लहंगा कैरी किया हुआ था। बताया जाता है कि प्रीती जिंटा ने को लहंगा पहना था उसको फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा ने ही डिजाइन किया था।

उर्मिला मातोंडकर

Image Source: herzindagi

नब्बे के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी अपने विवाह में मनीष मल्‍होत्रा का डिजाइन करा गया क्‍लासिक लाल सिल्‍क लहंगा पहना हुआ था और इसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थी। अगर आपको भी कम भारी लहंगा ही पहनना कम्फर्टेबल लगता है तो आप भी उर्मिला मातोंडकर जैसा लहंगा अपने लिए भी तैयार करवा सकती है।

ईशा अंबानी

Image Source: herzindagi

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन किया हुआ काफी सुंदर गोल्‍डन रंग का लहंगा अपने संगीत के रस्म में पहना था। इसमें गोल्‍डन और सिल्‍वर सीक्‍वेंस वर्क हुआ था। आज के इस दौर में सीक्‍वेंस वर्क का काफी अधिक प्रचलन हो गया है। यदि आप हैवी लुक के ब्राइडल लहंगा ढूंढ रहे है तो आप इस डिजाइन को कॉपी कर सकते है।

गौहर खान

Image Source: herzindagi

मनीष मल्होत्रा ने रियलिटी शो बिग बॉस से फेमस हुई एक्ट्रेस गौहर खान की शादी के लिए भी एक सुंदर सा ड्रेस डिजाइन किया था। मनीष मल्होत्रा का बनाया हुआ यह लहंगा गोल्‍ड और लाल वेल्‍वेट रंग का था। इस लहंगे पर काफी ज़्यादा सुंदर गोल्‍डन एम्‍ब्रॉयडरी का काम भी किया गया था।

आमना शरीफ

Image Source: herzindagi

फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने टेलीविजन अभिनेत्री और बॉलीवुड में भी काम कर चुकी एक्ट्रेस आमना शरीफ के लिए भी एक शानदार लहंगा डिजाइन किया था। मनीष मल्‍होत्रा का ये ड्रेस ब्‍लू और पिंक कलर का था। इसका वज़न भी काफी ज्यादा कम था। अगर आप भी चाहे तो किसी भी सेरेमनी में इस प्रकार का लहंगा पहन सकती हैं।

आलिया भट्ट

Image Source: herzindagi

अपनी मेहंदी सेरेमनी में आलिया भट्ट ने मनीष मल्‍होत्रा का डिजाइन किया हुआ काफी स्पेशल लहंगा पहना था। कश्‍मीरी और चिकनकारी एम्‍ब्रॉयडरी के साथ ही इसपर पैचवर्क भी किया गया था। अगर आप हल्का लहंगा ढूंढ रही है तो शादी समारोह में इस प्रकार के लहंगे पहन सकती है।

हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से बहुत कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा। इसी प्रकार के और भी लेख पढ़ते रहने के लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। आपको हर रोज़ कुछ नया जानने को मिलेगा।

Facebook Comments
Sourav Yadav

Share
Published by
Sourav Yadav

Recent Posts

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

2 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

7 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

7 days ago