Lehenga For Dusky Skin In Hindi: विशेष मौके पर पहनने के लिए लहंगे का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल टास्क होता है ऐसे में अपने स्किन के हिसाब से लहंगा चुनना चुनौती भरा है। हर स्किन टोन की अपनी खास बात होती है फिर चाहे वह डस्की हो या फिर फेयर, दोनों पर अपनी अपनी तरह के कलर खूब सकते हैं डस्की स्किन टोन की बहुत सी लड़कियां अट्रैक्टिव लगती हैं बता दे बहुत सी खूबसूरत एक्ट्रेस डस्की स्किन की होने के बावजूद भी बॉलीवुड की शान है, कुछ सांवली स्किन टोन की लड़कियां अक्सर अपने वेडिंग आउटफिट के लिए कंफ्यूज होती हैं परंतु आज आपको इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने लिए ट्रेंडी लहंगा चुन सकती आपके डस्की स्किन के लिए परफेक्ट हो सकती हैं।
सांवली स्किन की ब्राइडल ट्राई करें इन कलर के लहंगो को।(Lehenga For Dusky Skin In Hindi)
ऑरेंज कलर का लहंगा ऑरेंज कलर अपने आप में ही बेहद खूबसूरत कलर माना चाहता है फिर वह अगर ऑरेंज लहंगा है तो यह किसी भी स्क्रीन कलर की फेवरेट हो शक्ति है लहंगे का चुनाव लड़कियां किसी खास मौके पर ही करती हैं डार्क ऑरेंज लहंगा आप के चुनाव का बेस्ट ऑप्शन हो सकता है यह ऑरेंज कलर आप की डस्की कलर को चार चांद लगा सकती हैं यह कलर आपको सबसे बेस्ट कंपलीमेंट दे सकती है।
- टिप्स- आजकल ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी भी बहुत ट्रेन में है आप इसे अपने लहंगे के साथ मैच करा सकते हैं गोल्डन या ग्रीन कंबीनेशन की ट्रेडिशनल ज्वेलरी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है। आप ऑरेंज लहंगा के साथ गोल्डन या मेहरून कलर की चोली पेयर अप कर सकते हैं।
- वाइट कलर- व्हाइट फ्लोरल लहंगा आजकल बहुत ही ट्रेंड में है जो आपके सांवली स्किन टोन पर खूब फबते हैं वाइट कलर के लहंगे वेडिंग फंक्शन में बहुत ही कूल और डिफरेंट लगते हैं वाइट फ्लोरल लहंगा आज कल बहुत ही कम रेट के साथ साथ लाइट और कंफर्टेबल होते हैं।
- टिप्स- वाइट कलर के लहंगे के साथ आप हेवी फुल डिजाइनर ब्लाउज डिफरेंट कलर के साथ पेयर अप कर सकती हैं। वाइट कलर के साथ सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी बेस्ट लुक देते हैं इसके साथ आप हैवी कलर फुल ज्वेलरी भी पेयर अप कर सकते हैं।
- एक्वा कलर लहंगा- एक्वा कलर के लहंगे बेहद अट्रैक्टिव लगते हैं इस कलर के लहंगे दूसरे कलर के लहंगे से अलग लुक देते हैं यह कलर जितना लाइट होता है उतना ही स्टाइलिश भी लगता है इससे मार्केट में एक्वा कलर के लहंगे बहुत ही ट्रेंड में है।
टिप्स एक्वा कलर लाइट होता है इसलिए आप इसे गोल्डन या सिल्वर दोनों करके ज्वेलरी के साथ मैच करा सकते हैं। एक्वा कलर की साड़ी के साथ आप ब्लैक कलर या सिल्वर कलर का ब्लाउज भी पेयर अप करा सकते हैं।
पीकॉक ब्लू लहंगा- डस्की स्किन वाली लड़कियां डार्क कलर के लहंगे से कतराती हैं उन्हें लगता है कि डार्क कलर लहंगा उन पर अच्छा नहीं लगेगा बता दे कि डार्क पीकॉक ब्लू कलर आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है, इस कलर के लहंगे आपको बहुत ही स्टाइलिश और स्मार्ट लुक दे सकते हैं, पीकॉक ब्लू कलर का लहंगा डस्की स्किन के लड़कियों के लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है।
- टिप्स- ब्लू कलर की शेड के साथ येलो कलर का ब्लाउज बहुत ही परफेक्ट मैच है।
- ब्लू केयर के साथ आप येलो कलर का दुपट्टा भी स्टाइल कर सकते हैं।
- ब्लू कलर के लहंगे के साथ आप ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी पहनकर परफेक्ट लुक पा सकते हैं।
यह वह कलर ऑप्शन है जो डार्क स्किन के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं आपको यह आर्टिकल कैसा लगा इस तरह के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट रेपिड लिक से।
- पुरानी साड़ियों को फेंकने के बजाय करें इस्तेमाल।
- आइए जानते हैं साड़ी में कैसे परफेक्ट लुक पा सकते हैं सेफ्टीपिन की मदद से।