Women’s Day Gift Ideas In Hindi: किसी शख्स ने क्या खूब कहा है “महिला कल भी भारी थी, महिला आज भी भारी है।” “पुरूष कल भी आभारी था, पुरूष आज भी आभारी है।” ऐसे में महिलाओं का आभार जताने के लिए भला International Women’s Day से बेहतर दिन और कौन सा हो सकता है। आखिर मां, बहन, बीवी, बेटी, दोस्त और भी ना जाने कितने रूप में महिलाऐं हमारे आसपास मौजूद रहती है। अब जब रिश्ते इतने खास और अनमोल है तो क्यूं ना उन्हें इसका अहसास भी कराया जाए।
Women’s Day के मौके पर अपने घर की महिलाओं को अच्छा सा गिफ्ट(Gift Ideas For Women’s Day In Hindi) देकर उन्हें स्पेशल फील कराए, इसके लिए अपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत भी नहीं है। और आप टेंशन मत लिजिए, हम आपके लिए लाए है गिफ्ट्स (Gifts) की लिस्ट, जो है बजट में फिट और देने में भी हिट।
अगर आपकी बहन, वाइफ या फ्रेंड को चॉकलेट (Choclates) और टैडी (Teddy Bear) पसंद है, तो उसे ये स्पेशल गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं।
Price – लगभग 1000₹
स्पेशल डे पर केक काटकर भी मुंह मीठा किया जा सकता है। आप उनके फेवरेट कार्टून कैरेक्टर या फिर उनकी ही कोई अच्छी से फोटोग्राफ का केक बनवाकर उन्हें इंप्रेस (Impress) कर सकते है।
Price – लगभग 800₹
महिलाओं को जगमगाती रोशनी बेहद पसंद आती है ऐसे में उन्हें LED Cushion दिए जा सकते है। रात में मद्वम रोशनी में नहाया हुआ अपना रूम भला किसे नहीं पसंद आएगा और इस तरह के कुशन का आजकल चलन भी है।
Price – लगभग 700₹
घर का एक कोना हरा-भरा हो या वर्किंग टेबल पर कोई छोटा सा प्लांट, प्रकृति के करीब होने का एहसास कराता है। लिहाज़ा प्लांट भी एक अच्छा आप्शन हो सकता है।
Price – लगभग 500₹
शायद ही कोई महिला होगी, जिसे लिपस्टिक या लिप ग्लास लगाना पसंद नहीं होगा। बाज़ार में कई ब्रांड्स के Lipsticks or Lip Gloss आपको मिल जाएंगे। आप बस उनकी पसंद का शेड देकर उन्हें इंप्रेस (Impress) कर सकते है।
Price – लगभग 600₹
एक महिला को काम के अलावा खुद का ख्याल भी रखना चाहिए। इसके लिए आप उन्हें बाज़ार में अवेलेबल किसी भी ब्रांड के Beauty Products दे सकते है। ये Beauty Products उन्हें इस बात का एहसास कराएंगे कि वो बहुत खूबसूरत है और बेहद खास भी। उन्हें Natural Beauty Products गिफ्ट्स में देना अच्छा आइडिया है।
Price – लगभग 900₹
हर महिला को इत्र और परफ्यूम से महकना अच्छा लगता है। इस दिन पर उन्हें पर परफ्यूम दिया जा सकता है।
Price – लगभग 700₹
मम्मी हो, बहन या बीवी हो, या फिर गर्लफ्रेंड, फोन तो हर कोई यूज करता है। ऐसे में Earbuds से अच्छा तोहफा उनके लिए और क्या होगा।
Price – लगभग 1000₹
गर्मी आ रही है। अब हर वक्त पास में पानी की बोतल की जरूरत होगी। इसलिए 9- Water Bottle भी देने के लिए बढ़िया आइटम है।
Price – लगभग 900₹
यह भी पढ़े
अगर किसी को किताबें पढ़ने का शौक है, तो आप उन्हें उनकी पसंद के मुताबिक रोमांटिक, थ्रिलर एंड सस्पेंस जैसी नावल (Novel) उन्हें दे सकते हैं।
Price – 100-1000₹
तो इन गिफ्ट्स के साथ अपने घर की रौनक को कहिए Happy Women’s Day!
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…