Image Source: NDTV.com
Child Asks Alexa Play Dum Dum Diga Diga Song: सोशल मीडिया पर लोग क्यूट बेबीज के वीडियो खूब देखते हैं। उनकी प्यारी प्यारी हरकतें किसी के भी होठों पर मुस्कान ले आती हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छोटा सा बच्चा एलेक्सा से बात कर रहा है और उसे एक गाना चलाने को कहता है, जैसे ही गाना शुरु होता है बच्चा खुश होकर डांस करने लगता है। इस छोटे बच्चे का ये वीडियो बेहद प्यारा है। लोगों को भी ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर आते ही यह वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को ‘टिनटिन का बच्चा’ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो में नजर आ रहे इस क्यूट बेबी का नाम कबीर सूद है। कबीर एलेक्सा को मुकेश का पॉप्युलर गाना डम डम डिगा डिगा चलाने को कहता है. उसके बोलने के खास अंदाज ने सबका दिल जीत लिया। जैसे ही गाना बजना शुरु होता है, बच्चा कैमरे की तरफ मुंह घुमाकर मजे से डांस करने लगता है।
यह भी पड़े
कबीर एलेक्सा से द बनाना बोट गाना बजाने के लिए भी कहता है। लेकिन, एलेक्सा को उसकी बात समझ नहीं आती. तो वो दोबारा एलेक्सा के सामने अपनी बात दोहराता है। और इस बार गाना प्ले हो जाता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक लगभग 90 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग इसपर बहुत ही क्यूटली रिएक्ट कर रहे हैं और कबीर की तारीफ भी कर रहे हैं।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…