पॉजिटिव स्टोरी

खुद की जान लेना चाहते थे सब्यसाची मुखर्जी, मां ने जड़ दिया था थप्पड़

Sabyasachi Mukherjee: दुनियाभर में सब्यसाची मुखर्जी की पहचान है। इस फैशन डिजाइनर के कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज तक की दीवाने न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी हैं। इस बात में बिल्कुल भी दो राय नहीं कि आज के दौर में जो सबसे सफल फैशन डिज़ाइनर हैं, उनमें से सब्यसाची भी एक हैं, मगर एक वक्त ऐसा भी था जब वे अपनी जान लेना चाह रहे थे। यह वह वक्त था जब उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उम्र भी उस वक्त उनकी ज्यादा नहीं थी। जो कदम उन्होंने उस वक्त उठाया था, उनका परिवार भी इससे एकदम हैरान रह गया था।

Sabyasachi Mukherjee – डिप्रेशन से 7 वर्षों तक जंग

India Tv

सोशल मीडिया की एक पोस्ट में सब्यसाची की ओर से खुलासा किया गया था कि जिस वक्त वे किशोरावस्था में थे, उस दौरान करीब 7 वर्षों तक डिप्रेशन से उन्हें लड़ाई लड़नी पड़ी थी। यह वह वक्त था जब खुद को सब्यसाची समझ नहीं पा रहे थे। ऊपर से जब कोलकाता उनका परिवार चंदननगर से शिफ्ट हो गया था तो उनके लिए यह एक बड़ा बदलाव लेकर आया था। एक इंटरव्यू में फैशन डिजाइनर ने बताया था कि छोटे से पेरिस में शिफ्ट होने जैसा यह उनके लिए था।

सुसाइड की कोशिश और मां का थप्पड़

Dil Se Desi

दरअसल सब्यसाची बदलाव की वजह से और खुद को अभिव्यक्त नहीं कर पाने की वजह से डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। नकारात्मक भावनाएं उन पर इतनी अधिक हावी हो गई थीं कि 17 साल की उम्र में उन्होंने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था। उन्होंने बताया था कि मैं बेहोश पड़ा हुआ था। मेरी मां ने उस हालत में मुझे थप्पड़ मारा था कि मैं होश में आ जाऊं। सब्यसाची के मुताबिक सुसाइड करने में वे कामयाब नहीं रहे थे। यह उनकी जीवन की एक ऐसी घटना थी, जिसके बाद पूरा परिवार भी हिल गया था।

मैडोना से मिली प्रेरणा – Sabyasachi Mukherjee

Nvbharattimes

अब वक्त था खुद को अभिव्यक्त करने का। ऐसे में सब्यसाची ने अपने कपड़े पहनने से लेकर बालों को स्टाइल करने तक के तरीकों को बदल डाला। मैडोना के फैशन से वे बहुत हद तक प्रेरित हुए। उन्होंने रिप्ड जींस पहनना शुरू कर दिया। स्टाइल के लिए इसमें सेफ्टी पिंस लगी होती थीं। बालों का कलर भी बिल्कुल बोल्ड और एकदम हटकर होता था। कभी यह ऑरेंज होता था तो कभी किसी और रंग का। खुद को अभिव्यक्त करने का जो यह तरीका उन्होंने अपनाया, इससे उन्हें भावनात्मक तौर पर बड़ी राहत मिली। हालांकि, अपने इस फैशन की वजह से वे बुलीइंग का भी शिकार हुए।

यह भी पढ़े:

सब्यसाची की मॉडल जिसने रातों-रात बदले खूबसूरती के मायने, हर फैशनिस्टा की बनीं प्रेरणा 

गूगल में कर रहे होते नौकरी

जिंदगी में आगे क्या करना है, यह सब्यसाची सोच नहीं पा रहे थे। यही कारण था कि पहले तो इन्होंने मेडिसिन की पढ़ाई की और उसके बाद इकोनॉमिक्स की। इनके मुताबिक खुद की पसंद के बारे में ज्यादा सोचने के लिए डिप्रेशन ने उन्हें मजबूर किया। मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए एक इवेंट में सब्यसाची ने कहा था कि यदि वे डिप्रेशन का शिकार नहीं हुए होते तो शायद गूगल में नौकरी कर रहे होते।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

5 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

5 days ago

सोने के पहले तकिये के नीचे रखिए मोर पंख, चुटकियों में बदल जाएगी आपकी किस्मत

Takiye Ke Niche Mor Pankh Rakhne Ke Fayde: ज्योतिष शास्त्र में जीवन के हर एक…

6 days ago