ज्योतिष

इस फूल को तिजोरी में रखने से दूर होगी आर्थिक तंगी

Locker Mein kaun Sa Phool Rakhne Se Aata Hai Dhan: मौजूदा समय में सिर्फ और सिर्फ पैसे की कीमत है और लोग इसी के पीछे पागल बने हुए हैं। कुछ लोग होते हैं जो पैसा तो कमाते हैं लेकिन उनके पास पैसे टिकते नहीं है और उन्हें दिन-रात मुश्किलों से सामना करना पड़ता है। पैसों को बचाने के लिए बचाने के लिए वो तरह तरह के उपाय करते हैं लेकिन उनका कोई भी उपाय सफल नहीं होता है। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो प्रयास तो सभी करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी उनके पास कभी धन नहीं आता है और वो हमेशा आर्थक तंगी से परेशान रहते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी चीजों का उल्लेख किया गया है जो धन को अपनी तरफ खींचती है और इसके साथ ही ऐसे अवसर उपलब्ध कराते हैं जिससे कि धन लाभ हो। शास्त्रों में कहा गया है कि ऐसी चीजों को घर की तिजोरी में रखना चाहिए जिससे कि धन का संचार लगातार बना रहे, शास्त्रों में कई जगह इस बात का उल्लेख मिलता है कि, तिजोरी में फूल को रखना बहुत ही शुभ साबित होता है।

हालांकि हर एक फूल को तिजोरी में नहीं रखा जाता लेकिन कुछ फूल ऐसे हैं जिन्हें साथ में बताया गया है कि इनको तिजोरी में रखने से धन लाभ के योग बनते हैं और तिजोरी में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। आज हम आपको एक ऐसे ही फूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको तिजोरी में रखने से धन लाभ के योग बने रहते हैं।

कदंब के फूल को तिजोरी में रखने से होता है धन लाभ(Locker Mein kaun Sa Phool Rakhne Se Aata Hai Dhan)

हिंदू धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि कदंब के फूल को घर की मुख्य तिजोरी में रखने से धन लाभ के योग बनते हैं और इससे आर्थिक तंगी, उधार और अटके हुए धन जैसी प्रमुख समस्याएं दूर हो जाती हैं। ऐसा माना जाता है कि घर की तिजोरी में कदंब का फूल रखने से साक्षात भगवान श्री कृष्ण की कृपा घर और घर के सभी सदस्यों पर बनी रहती है और इसके साथ ही माता लक्ष्मी का साथ प्राप्त होता है।

वास्तु-दोष को दूर करता है कदंब का फूल

घर की तिजोरी में कदंब का फूल रखने से आपके ग्रहों की स्थिति पर भी प्रभाव पड़ता है और अगर आपके जीवन में कोई ग्रह दोष है तो वह स्वत ही दूर हो जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि गुरु ग्रह का संबंध कदंब के फूल से है ऐसे में इस फूल को तिजोरी में रखने से आय के नए तरीके मिलते हैं और आर्थिक स्थिति में तेजी के साथ वृद्धि होती है।

पलाश के फूल से भी होता है धन लाभ

हिंदू धर्म शास्त्रों में कई जगह इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि पलाश के फूल को तिजोरी में रखने से भी धन का प्रवाह तेजी के साथ होता है शास्त्रों में माना जाता है कि, पलाश के पेड़ में ब्रह्मा विष्णु महेश तीनों देवताओं का निवास होता है। इसीलिए पलाश का इस्तेमाल ग्रहों की शांति पूजा में भी किया जाता है। कहा जाता है कि, पलाश के फूल और एक अच्छी नारियल को एक सफेद रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से तेजी के साथ धन का प्रवाह होता है और सभी प्रकार की आर्थिक समस्याएं दूर होती है।

Facebook Comments
Manu Verma

Share
Published by
Manu Verma

Recent Posts

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

6 days ago

हरड़ खाने से होते हैं इतने सारे फायदे, बरतें ये सावधानियां

Harad Khane Ke Fayde: हमारे भारत का इतिहास हर तरीके से काफी समृद्ध रहा है।…

7 days ago

स्किन केयर सीक्रेट: भाप लेने के फायदे और तरीका!

Face Steam Ke Fayde: फेस स्टीम करने से चेहरे को कई प्रकार के फायदे मिलते…

3 weeks ago