Kashi Vishwanath Temple Became Expensive: अगर इस बार आप भी सावन के पावन महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने जाने की सोच रहे हैं। तो आपको अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ सकती है ,क्योंकि काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने दर्शन पूजन और आरती के लिए नई रेट लिस्ट जारी की है।
इस साल सावन महीने की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है वहीं बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए पूरी तैयारी कर दी गई है। विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों की संख्या कई गुना हो गई है। विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद यह पहला सावन है जिसमें भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। ऐसे में विश्वनाथ मंदिर प्रशासन में आरती दर्शन पूजन की नई शुल्क दर की लिस्ट जारी कर दी है।
सावन की सोमवार पर मंदिर में सुगम दर्शन का शुल्क ₹500 से बढ़ाकर ₹750 प्रति श्रद्धालु कर दिया गया है । मास के अन्य दिनों में सुगम दर्शन काशी ₹500 ही रहेगा। मंगला आरती का शुल्क सावन के सभी सोमवार पर पंद्रह ₹1500 से ₹2000 हो गया है अन्य दिनों में ₹1000 का टिकट रहेगा। पिछले वर्ष यह टिकट ₹700 में मिलता था। मध्य भोग आरती, सप्त ऋषि आरती ,श्रृंगार भोग आरती का टिकट पूरे माह ₹500 रहेगा, जबकि पिछले वर्ष यह शुल्क ₹200 था मंदिर में यह शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने पर ₹700 खर्च करने पड़ेंगे। सावन के सोमवार पर 5 शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने पर ₹3000 लगेंगे। अन्य दिनों में 2100 रुपये शुल्क होगा।
विष्णु मंदिर में सावन मास में साफ सफाई पर भी खास ध्यान दिया जाएगा यहां गुटखा खाते हैं या गंदगी फैलाते पकड़े जाने पर ₹500 का जुर्माना भरना पड़ेगा। अक्सर दर्शनार्थियों के द्वारा फैलाई जा रही गंदगी की शिकायत पर मंदिर परिषद ने यह निर्णय लिया है ।मंदिर प्रशासन ने सफाई आस्था के लिए कैमरे की निगरानी शुरू करने की व्यवस्था की है।
सीईओ ने कहा कि इस बार सावन मास में काशी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गंगा की ओर से आने वाला द्वार खोल दिया गया है। वहीं दर्शनार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हर मंदिर परिसर में दर्जन भर स्थानों पर एलईडी टीवी लगाया जा रहा है ,जिससे श्रद्धालु बाबा के दर्शन एलईडी टीवी के माध्यम से भी करते रहे।
सावन मास में मंदिर चौक में टेंट लगाकर श्रद्धालुओं के लिए छाया और कूलर पंखे की उत्तम व्यवस्था होगी ।मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था होगी। इस बार बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में सेवा करने के लिए कुछ वॉलिंटियर की व्यवस्था की जाएगी ,जो श्रद्धालुओं की सहायता करेंगे । जिसमें मंदिर आए हुए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
कमिश्नर ने कई स्थान पर जिक -जैक लाइन बनवाने का निर्देश दिया है ।मंदिर चौक में टेंट से छाया और कूलर पंखे लगाकर निजात दिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस बार सावन में 7 लाख लोगों के आने की संभावना है, इसलिए व्यवस्था भी वैसी होनी चाहिए।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…