धर्म

भोलेनाथ का दर्शन पूजन हुआ महंगा, विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने जारी की नई लिस्ट।

Kashi Vishwanath Temple Became Expensive: अगर इस बार आप भी सावन के पावन महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने जाने की सोच रहे हैं। तो आपको अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ सकती है ,क्योंकि काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने दर्शन पूजन और आरती के लिए नई रेट लिस्ट जारी की है।

मंदिर प्रशासन ने नई लिस्ट जारी की

इस साल सावन महीने की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है वहीं बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए पूरी तैयारी कर दी गई है। विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों की संख्या कई गुना हो गई है। विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद यह पहला सावन है जिसमें भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। ऐसे में विश्वनाथ मंदिर प्रशासन में आरती दर्शन पूजन की नई शुल्क दर की लिस्ट जारी कर दी है।

सावन की सोमवार पर मंदिर में सुगम दर्शन का शुल्क ₹500 से बढ़ाकर ₹750 प्रति श्रद्धालु कर दिया गया है । मास के अन्य दिनों में सुगम दर्शन काशी ₹500 ही रहेगा। मंगला आरती का शुल्क सावन के सभी सोमवार पर पंद्रह ₹1500 से ₹2000 हो गया है अन्य दिनों में ₹1000 का टिकट रहेगा। पिछले वर्ष यह टिकट ₹700 में मिलता था। मध्य भोग आरती, सप्त ऋषि आरती ,श्रृंगार भोग आरती का टिकट पूरे माह ₹500 रहेगा, जबकि पिछले वर्ष यह शुल्क ₹200 था मंदिर में यह शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने पर ₹700 खर्च करने पड़ेंगे। सावन के सोमवार पर 5 शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने पर ₹3000 लगेंगे। अन्य दिनों में 2100 रुपये शुल्क होगा।

मंदिर परिसर में गंदगी फैलाने पर जुर्माना

विष्णु मंदिर में सावन मास में साफ सफाई पर भी खास ध्यान दिया जाएगा यहां गुटखा खाते हैं या गंदगी फैलाते पकड़े जाने पर ₹500 का जुर्माना भरना पड़ेगा। अक्सर दर्शनार्थियों के द्वारा फैलाई जा रही गंदगी की शिकायत पर मंदिर परिषद ने यह निर्णय लिया है ।मंदिर प्रशासन ने सफाई आस्था के लिए कैमरे की निगरानी शुरू करने की व्यवस्था की है।

एलईडी टीवी पर भी कर सकेंगे भोले बाबा के दर्शन

सीईओ ने कहा कि इस बार सावन मास में काशी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गंगा की ओर से आने वाला द्वार खोल दिया गया है। वहीं दर्शनार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हर मंदिर परिसर में दर्जन भर स्थानों पर एलईडी टीवी लगाया जा रहा है ,जिससे श्रद्धालु बाबा के दर्शन एलईडी टीवी के माध्यम से भी करते रहे।

श्रद्धालु के लिए वॉलटियर की व्यवस्था

सावन मास में मंदिर चौक में टेंट लगाकर श्रद्धालुओं के लिए छाया और कूलर पंखे की उत्तम व्यवस्था होगी ।मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था होगी। इस बार बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में सेवा करने के लिए कुछ वॉलिंटियर की व्यवस्था की जाएगी ,जो श्रद्धालुओं की सहायता करेंगे । जिसमें मंदिर आए हुए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।

जिक जैक लाइन का करेंगे इस्तेमाल

कमिश्नर ने कई स्थान पर जिक -जैक लाइन बनवाने का निर्देश दिया है ।मंदिर चौक में टेंट से छाया और कूलर पंखे लगाकर निजात दिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस बार सावन में 7 लाख लोगों के आने की संभावना है, इसलिए व्यवस्था भी वैसी होनी चाहिए।

Facebook Comments
Manisha Tripathi

Share
Published by
Manisha Tripathi

Recent Posts

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

21 hours ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

3 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

1 week ago