धर्म

Diwali Puja Vidhi: लक्ष्मी पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और आरती

इस वर्ष दिवाली का त्यौहार 1 नवंबर शुक्रवार के दिन है माँ लक्ष्मी के पूजन की सामग्री अपने सामर्थ्य के अनुसार ले। कुछ वस्तुए है जिनका प्रयोग करने से देवी शीघ्र प्रसन्न होती हैं। माँ को वस्त्र में लाल-गुलाबी या पीले रंग का रेशमी बहुत प्रिय है। पुष्प में कमल व गुलाब प्रिय है। फल में श्रीफल, सीताफल, बेर, अनार व सिंघाड़े प्रिय हैं। सुगंध में गुलाब, चंदन के इत्र का प्रयोग इनकी पूजा में अवश्य करें।

लक्ष्मी पूजा विधि(Lakshmi Diwali Puja Vidhi)

Image Source – PujaPedia

सबसे पहले चौकी पर माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां इस प्रकार रखे कि उनका मुख पूर्व या पश्चिम में रहे। लक्ष्मी जी की मूर्ति को गणेश जी के दाहिनी ओर रखे। कलश को लक्ष्मी जी के पास चावल पर रख दे। नारियल को लाल वस्त्र में लपेट कर कलश के ऊपर रख दे। दो बड़े दीपक जलाये। इसके बाद सबसे पहले भगवान गणेश जी और गौरी की पूजा करे। पूरी प्रक्रिया मौलि लेकर भगवान गणेश, माँ लक्ष्मी और माँ सरस्वती को अर्पण करे और इसके बाद अपने हाथ पर भी बंधवा ले। अब सभी देवी देवताओ को तिलक लगाए। इसके बाद माँ लक्ष्मी की पूजा करे, माँ को भोग लगाकर उनकी आरती करे। इस तरह आपकी पूजा पूर्ण होती है।

पूजा पूरी होने के बाद माँ से क्षमा-प्रार्थना करें।
मां न मैं पूजा-कर्म करना जानता हूँ, न विसर्जन करना। आह्वान करना भी मैं नहीं जानता। हे परमेश्वरि! मुझे क्षमा करो।

Image Source – Patrika

लक्ष्मी पूजा मुहूर्त 1 नवंबर 2024 गुरूवार (Diwali Puja Muhurat)

दिवाली पर मां लक्ष्मी जी की पूजन का विशेष महत्व होता है और लक्ष्मी पूजन के लिए सबसे उत्तम समय स्थिर लग्न और सूर्यास्त के बाद यानी प्रदोष काल तीन मुहूर्त होते हैं। दीपावली पर देवी लक्ष्मी का पूजन हमेशा प्रदोष काल में ही किया जाना चाहिए। वैदिक पंचांग के अनुसार 01 नवंबर को शाम 5 बजकर 36 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 16 मिनट तक लक्ष्मी पूजन के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा।

प्रदोष काल – 05:36pm से 08:11pm
वृषभ काल – 06:20pm से 08:15pm

ये भी पढ़े: धनतेरस के दिन क्या ख़रीदे और क्या नहीं (What to Buy on Dhanteras)

गणेश जी की आरती (Ganesh Aarti in Hindi)

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

एकदन्त दयावन्त चारभुजाधारी
माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लड्डुअन का भोग लगे सन्त करें सेवा

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

अँधे को आँख देत कोढ़िन को काया
बाँझन को पुत्र देत निर्धन को माया
‘सूर’ श्याम शरण आए सफल कीजे सेवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

दीनन की लाज राखो, शम्भु सुतवारी
कामना को पूर्ण करो, जग बलिहारी

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

Image Source – Poojabox

लक्ष्मीजी की आरती (Lakshmi Aarti in Hindi)

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग माता ।
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता ।
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता ।
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

महालक्ष्मी जी की आरती, जो कोई जन गाता ।
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

Facebook Comments
Prashant Yadav

Share
Published by
Prashant Yadav

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

1 month ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

2 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

6 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

7 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

7 months ago