Ghar Mai Dhoop Kaise Banaye: सभी धर्मों में पूजा पाठ की विधि अलग अलग होती है, लोगों की आस्था और विश्वास उनके धर्म और पूजा पाठ से जुड़ी हुई होती है। अगर बात हिन्दू धर्म की करें तो यहाँ हर सुबह ईश्वर श्रृंगार से पूजा की शुरुआत होती है। पूजा पाठ के के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्रियों की आवश्यकता होती है, इन सामग्रियों में विशेष रूप से गंगा जल, अगरबत्ती, दूध, दीप, बेलपत्र, हल्दी, चन्दन, कुमकुम, घी और धूप शामिल होते हैं। इन सभी चीज़ों में धूप का इस्तेमाल विशेष रूप से किया जाता है, धूप को न सिर्फ पूजा में अपितु इसका इस्तेमाल घर को महकाने के लिए भी किया जाता है। आपको बाज़ारों के अंदर बहुत प्रकार की धूप मिल जाएंगी जो सुगंधित तो होतीं हैं लेकिन उनमें कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है।
होम मेड धूप बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर जार में गेंदे के फूल, कोयला, गोबर का उपला, तेज़ पता, गुग्गल, लोबान और चन्दन पाउडर को डाल कर अच्छी तरह से महीन पीस लें। मिश्रण को अच्छी तरह से पीस लेने के बाद उसे छलनी की सहायता से छान लें। छाने हुए पाउडर को एक बड़े बर्तन में निकाल लें और उसमें बाकी बची हुई सभी चीज़ों को अच्छी तरह से मिला लें। सभी चीज़ों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसे धूप का आकर दें। आप इसे तिकोना या फिर स्टिक के आकार का भी बना सकते हैं। धूप बत्ती बनाने के बाद इसे 2 दिन के लिए धूप में सूखने के लिए छोड़ दें और सूखने के बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
धूप बत्ती में ज्यादा पानी का इस्तेमाल न करें। यदि पाउडर ज्यादा सूखा लग रहा है तो आप इसमें घी और तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छी सुगंध के लिए आप अपने मनपसंद फ्लेवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गेंदे के फूल के अलावा आप इसमें गुलाब, गुड़हल, चंपा, चमेली जैसे सुगंधित फूलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लोबान, गुग्गल और कपूर में प्राकृतिक सुगंध होती है, आप चाहें तो इसकी मात्रा बढ़ा सकते हैं।
अच्छी तरह से सूखने के बाद ही धूपबत्ती का इस्तेमाल करें।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…