आज के समय में अगर कोई इंसान जीवन में शक्ति और साहस पाना चाहता है l तो उसे भगवान हनुमान जी की पूजा करने की सलाह दी जाती है l इसका एक कारण भी ये है हिन्दुओ में हनुमान जी को सबसे बलशाली और ताकतवर देवता माना जाता है l कुछ लोग आज भी ये मानते है हनुमान अभी भी धरती पर ही है l
वैसे तो टीवी सीरियल में देवी देवताओ के बारे में बहुत कुछ बताते है l लेकिन अभी भी कुछ ऐसी बाते है l जिनके बारे में सभी लोग नहीं जाते है l इस लेख में हम आपको हनुमान जी के बारे कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताएगे l
ये बात बहुत ही कम लोगो को पता है कि हनुमान जी के पांच सगे भाई थे और उन पाँचो की शादी भी हुई थी l इस बात का उल्लेख “ब्रह्मांडपुराण” में किया गया l हनुमान जी सभी भाइयो में सबसे बड़े थे l मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान, गतिमान और धृतिमान ये हनुमान जी के भाइयो के नाम है l हनुमान जी के भाइयो की संतान भी थी और उनका वंश बहुत सालो तक चला है l
हनुमान जी भगवान के अवतार थे l हनुमान जी के माँ अंजना भगवान शिव की भक्त थी l भगवान शिव जी ने उनकी पूजा से प्रसन्न उनके पुत्र के रूप में जन्म लेने का वरदान दिया था l
भगवान हनुमान जी के जन्म की बहुत ही लम्बी कहानी है l एक बार राजा दशरथ पुत्रोष्टि यज्ञ कर रहे थे l यज्ञ के बाद ऋषि ने उनकी सभी पत्नियों को खाने के लिए खीर दी थी l रानी कौशल्या के हिस्से का कुछ खीर एक चील लेकर भाग गया था l इसके बाद भगवान शिव जी ने उस खीर को पूजा कर रही अंजना के हाथो में गिरा दिया और अंजना ने उसे भगवान का प्रसाद समझ कर खा लिया l इस प्रकार हनुमान जी का जन्म हुआ था l जो भगवान शिव का अवतार था l
एक बार सीता माँ अपनी मांग में सिंदूर लगा रही थी l यह देख कर हनुमान जी ने पूछा की आप ये सिंदूर क्यों लगा रही हो l इस पर सीता माँ ने कहा कि श्री राम उनके पति है l उनकी लम्बी उम्र के लिए सिंदूर लगती हु l यह सुन कर हनुमान जी ने सोचा अगर थोड़ा से सिंदूर से श्री राम की उम्र लम्बी हो सकती है l इसलिए उन्होंने अपने पुरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया था l ताकि श्री राम की उम्र लम्बी हो जाये सिंदूर को बजरंग कहा जाता है l यही कारण है कि उनको लोग बजरंगबली कहने लग गए और उनकी पूजा में भी सिंदूर चढ़ाया जाता है l
हनु का अर्थ है जबड़ा और मन का अर्थ है विपरीत करना l आप सभी जानते है l हनुमान जी को बचपन में मारुति के नाम से बुलाते थे l हनुमान जी ने सूर्य को फल समझ कर खा लिया था l जिससे पुरे संसार में अँधेरा हो गया था l भगवान इंद्र ने क्रोधित होकर हनुमान जी पर वर्ज से प्रहार किया l जिससे उनका जबड़ा टूट गया था l इस घटना के बाद मारुति को हनुमान जी कहने लगे थे l
यह जानकर आपको बड़ा आश्चर्य होगा l हनुमान जी के ब्रह्मचारी होने के बाद भी उनका एक पुत्र था l उनके पुत्र का नाम मकरध्वज था l जिसका जन्म एक मछली के पेट से हुआ था l हनुमान जी ने जब पूरी लंका को आग लगाई थी और अपनी पूछ की आग बुझाने के लिए समुन्द्र में डुबकी लगाई l तब उनके पसीने को एक मछली ने निगल लिया था l इस प्रकार मकरध्वज का जन्म हुआ था l
नारद जी कहने पर भगवान हनुमान जी ने विश्वामित्र का स्वागत नहीं किया l इस बात से विश्वामित्र जी नाराज़ हो गए और भगवान राम को हनुमान को मृत्यु ढंड देने को कहा था l भगवान राम उनका आदेश टाल नहीं सके क्युकी विश्वामित्र भगवान राम के गुरु थे l इसके बाद हनुमान जी राम नाम का जप करने बैठ गए l जिसके कारण वाण भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाए l ऐसा देख कर श्री राम ने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया l लेकिन ब्रह्मास्त्र भी वापिस लोट आया l यह सब देख कर श्री राम ने हनुमान जी को मृत्युदंड का विचार त्याग दिया l
भगवान श्री राम के राज्याभिषेक के बाद हनुमान हिमालय पर्वत पर चले गए थे l वह उह्नोने अपने नाख़ून से हिमालय की दीवारों पर रामायण को लिखा था l जब हर्षि वाल्मीकि अपनी रामायण को हनुमान जी को दिखने गए, तो वहा दीवारों को वर्णित रामायण को देखकर उदास हो गए l क्युकी उनका मानना था कि हनुमान जी रामायण श्रेष्ट है l यह सब देख कर भगवान राम समझ गए और उन्होंने अपनी रामायण को मिटा दिया था l
ये भी पढ़े:
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…