धर्म

आखिर क्यों माँ लक्ष्मी विष्णु भगवान के चरणों पर ही विराजती हैं?

Maa Lakshmi Aur Bhagwan Vishnu Ki Kahani: आप सभी ने अक्सर तस्वीरों में देखा होगा कि मां लक्ष्मी भगवान विष्णु के पैर दबाती नजर आती हैं। क्या आपने कभी सोचा है क्यों? आज के इस आर्टिकल में हम आपके क्यों का ही जवाब देंगे।

ये हैं इसके पीछे की प्राचीन कहानी(Maa Lakshmi Aur Bhagwan Vishnu Ki Kahani)

नारद मुनि को सब कुछ जानने की उत्सुकता रहती हैं, यह तो हम सभी जानते हैं। इसी प्रकार एक बार व्याकुल होकर वे माता लक्ष्मी से पूछने बैठ गए कि वे भगवान विष्णु के चरण क्यों दबाती हैं? देवी लक्ष्मी ने बड़ी आसानी से नारद मुनि को बता दिया कि मनुष्य से लेकर भगवान तक सभी ग्रह उन्हें प्रभावित करते हैं। श्री हरि के चरण दबाने से इन ग्रहों का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाता है। तो वह अपने श्रीहरि के चरण दबाती है। स्त्री के हाथ में देवताओं के परम गुरु बृहस्पति का वास होता है। दैत्यों के गुरु शुक्राचार्य पुरुषों के चरणों में निवास करते हैं। जब पत्नी अपने पति के पैर दबाती हैं तो ग्रहों के दुष्प्रभाव से बचने के साथ-साथ धन के योग भी बनते हैं। कहा जाता है कि देवी लक्ष्मी के भगवान विष्णु के चरणों के पास होने का एक और कारण है।

ऐसी भी हैं मान्यता

Image Source: HerZindagi

कहा जाता हैं कि अलक्ष्मी लक्ष्मी दो बहने थी। अलक्ष्मी बिखरे बालों, खतरनाक आँखों और नुकीले दांतों वाली खतरनाक महिला थी। वह लक्ष्मी से अत्यधिक ईर्ष्या करती है क्योंकि उसका कोई पति नहीं है। जीवन में उसका एकमात्र उद्देश्य लक्ष्मी को किसी तरह घर से बाहर निकालने और उस घर में रहने वाले विष्णु को पकड़ने का तरीका खोजना हैं। उसके पास एक सूखा, सिकुड़ा हुआ शरीर, धँसा हुआ गाल, मोटे होंठ और मनमोहक आँखें हैं और वह एक गधे की सवारी करती है। वह कभी-कभी एक उल्लू का रूप धारण कर लेती है जिसे लक्ष्मी के साथ चित्रित किया जाता है। जबकि लक्ष्मी शांत और कोमल थी। अलक्ष्मी अक्सर अपनी बहन से मिलने जाती थी। लेकिन वह अक्सर अपनी बहन से मिलने तभी जाया करती थी जब देवी लक्ष्मी भगवान विष्णु के साथ होती हैं और साथ में कुछ निजी पल बिताती थी। एक बार अलक्ष्मी अपनी बहन के पास पहुंची जब वह अपने स्वामी के चरण दबा रही थी। अलक्ष्मी ने तर्क दिया कि न तो मेरे पति और न ही कोई और मेरी पूजा करता है। इसलिए मैं वहीं रहूंगी जहां आप हैं। इस बार लक्ष्मी को अपनी बहन की इस हरकत पर बहुत गुस्सा आया। उन्होंने अपनी बहन को श्राप दिया कि तेरा पति मृत्यु का देवता है और जहाँ कहीं भी मैल, ईर्ष्या, द्वेष, आलस्य जैसी नकारात्मक पसली होगी, वहाँ तू वास करेगी। लक्ष्मी अपनी बहन अलक्ष्मी को अपने से दूर रखना चाहती है इसलिए वह अपने पति के पैरों के पास बैठकर उन्हें साफ करती रहती है। इसी तरह लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हमें भी अलक्ष्मी को अपने घर से दूर रखना चाहिए। अर्थात गंदगी और बुरे विचारों से दूर रहना चाहिए।

आज के समय में ये हैं अर्थ

लक्ष्मी और अलक्ष्मी की तरह भाग्य और दुर्भाग्य साथ-साथ चलते हैं। जब सौभाग्य आप पर बरसता है, तो दुर्भाग्य प्रवेश द्वार के पास चुपचाप बैठा रहता है, भीतर आने के अवसर की प्रतीक्षा करता है। वह है अलक्ष्मी। अत: घर में लक्ष्मी को जगाना चाहिए और अलक्ष्मी को प्रवेश करने से रोकना चाहिए। इसलिए आप देखते हैं कि रोज सुबह घर की सफाई की जाती है, मुख्य द्वार के बगल में पानी डाला जाता है, अगरबत्ती जलाई जाती है, लोग त्योहारों में नए नए कपड़े पहनते हैं। ऐसा दुर्भाग्य (अलक्ष्मी) को घर में प्रवेश करने से रोकने के लिए किया जाता है।

Facebook Comments
Sourav Yadav

Share
Published by
Sourav Yadav

Recent Posts

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

2 hours ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

2 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

1 week ago