Manibandh Rekha Kya Hoti Hai: अपना अच्छा-बुरा, उम्र, धन, ऐश्वर्य आदि से जुड़ी बातें जानने की इच्छा हर कोई रखता है। हमारी हथेलियों में बनी रेखाएं इन्ही सब सवालों के जवाब देती हैं। हथेली की रेखाओं से इतर कुछ रेखाएं हमारी कलाइयों में भी बनी होती हैं, जिन्हें मणिबंध रेखा या ब्रेसलेट लाइन के नाम से जाना जाता है। हथेली की रेखाओं के बारे में तो ज्यादातर लोगों को पता होता है, लेकिन कलाई की रेखाओं पर किसी का ध्यान नहीं जाता। जबकि ये रेखाएं बेहद महत्वपूर्ण होती हैं और हमारे जीवन में होने वाली कई बड़ी घटनाओं के संकेत देती हैं।
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक ये महत्वपूर्ण रेखाएं व्यक्ति की जीवन यात्रा को दर्शाती हैं और उसकी उम्र, संतान, रोग और तरक्की एवं दुर्घटना आदि के बारे में काफी स्पष्ट संकेत देती हैं।
जहां से आपकी हथेली शुरू होती है वही पर ये मणिबंध रेखाएं होती हैं, जो कि अमूमन 1 से 4 के बीच में होती हैं। ये दोनों हाथों में होती हैं, किसी की कलाई पर ज्यादा किसी पर कम होती हैं और किसी पर स्पष्ट तो किसी पर धुंधली या कटी-फटी होती हैं। आइए जानते हैं मणिबंध रेखा(Manibandh Rekha Kya Hoti Hai) का किस व्यक्ति के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।
जिन लोगों की दोनों कलाइयों में केवल एक ही मणिबंध रेखा(Manibandh Rekha) होती है, उनका जीवनकाल 30-40 वर्ष की उम्र तक ही होता है। वहीं जिनके 2 मणिबंध रेखा होती हैं उनका जीवनकाल 50-60 साल होता है और जिनके 3 मणिबंध रेखा होती हैं उनका जीवनकाल 70-80 साल होता है। 4 मणिबंध रेखाओं वाले व्यक्ति दीर्घायु वाले होते हैं।
दो या चार मणिबंध रेखा(Hath Ki Rekha Gyan)वाले व्यक्ति के घर पहली संतान के रूप में कन्या रत्न की प्राप्ति होती है। वहीं एक या तीन मणिबंध रेखा वाले लोगों को पुत्र रत्न प्राप्त होता है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…