Image Source: HerZindagi
Shaadi Ke Liye Nariyal Remedies In Hindi: यदि आपकी शादी में भी कोई रुकावट आ रही है या कोई योग्य जीवनसाथी नहीं मिल रहा है तो धर्म आचार्यों के अनुसार बताए गए इस लेख में नारियल के कुछ आसान से उपाय करके अपने लिए आसानी से योग्य जीवनसाथी तलाश कर सकेंगे.
वैसे भी हिंदू धर्म ग्रंथ के मुताबिक नारियल को धार्मिक पूजा-पाठ और विधि विधानों में सबसे महत्वपूर्ण माना गया है. बिना नारियल के कोई पूजा पूरी नहीं होती क्योंकि पूजा पाठ में नारियल को बहुत शुभ माना जाता है. इसीलिए किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले नारियल को फोड़ा जाता है. पूजा पाठ में जटा वाला नारियल (जिसमें पानी होता है) उसका विशेष महत्व है. पूजा में जटा वाला नारियल इसलिए चढ़ाया जाता है ताकि कोई भी आने वाली बाधा या विपत्ति को निष्फल किया जा सके. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार पूजा में नारियल रखने से ही घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy ) आती है लेकिन वहीं अगर नारियल खराब निकल जाए तो इसे एक बड़ा अपशकुन माना जाता है.
नारियल का दूसरा नाम श्रीफल भी है, जिसका अर्थ है – श्री अर्थात लक्ष्मी यानी महालक्ष्मी का फल. क्योंकि लक्ष्मी जी को नारियल बेहद प्रिय है इसलिए मान्यता है कि जहां श्रीफल होता है वहां धन की देवी मां लक्ष्मी निवास करती है.
नारियल के भीतर सिर्फ लक्ष्मी जी जी ही नहीं बल्कि त्रिगुण देव – ब्रह्मा विष्णु और महेश का भी वास है. इसलिए नारियल के अंदर का जल बहुत पवित्र माना जाता है क्योंकि नारियल के भीतर का जल पृथ्वी में मौजूद समस्त जल का प्रतीक है. नारियल को फोड़ने पर इसके भीतर की सफेद गरी चंद्रमा का प्रतीक है.
अगर आप परेशान हैं और आप नारियल के बताए गए यह कुछ उपाय करते हैं तो निश्चित तौर पर आप अपने ग्रहों की दशा में भी सुधार कर सकते हैं और अपनी परेशानी दूर कर सकते हैं. साथ ही शादी में हो रही देरी को लेकर अब आपको परेशान होने की कतई जरूरत नहीं क्योंकि यदि आप नारियल के ये उपाय कर लेंगे तो आप योग्य जीवनसाथी के साथ बहुत जल्दी शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
आप में से बहुतों के साथ ऐसा हुआ होगा कि या तो अच्छा रिश्ता नहीं मिलता या रिश्ता होते-होते टूट जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारे ग्रह हमारा साथ नहीं देते. ग्रहों में दोष होता है. इस दोष शांति के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.
यदि आपका विवाह हो गया है लेकिन शादीशुदा जिंदगी ठीक से नहीं चल रही है. घर में अक्सर झगड़े होते रहते हैं. जीवन साथी आपको समझ नहीं रहे हैं. ससुराल से भी अनबन चल रही है. तो यहां दिए गए नारियल के कुछ आसान से उपायों को करके अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बना सकते हैं.
यह लेख प्रसिद्ध धर्म शास्त्रियों, और आचार्यों के बताए गए कथनों के अनुसार लिखा गया है, जिसमें नारियल के कुछ आसान से उपाय करके आप भी अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं.
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…