धर्म

सावन 2019: आखिर क्यों की जाती है शिवलिंग की पूजा, क्या है इसका रहस्य

भारत में कुल 12 ज्योतिर्लिंग हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि इनकी उत्पत्ति अपने आप हुई है। भारत के लगभग सभी मंदिरों में शिवलिंग की स्थापना की गयी है। भक्त लोग बहुत श्रद्धा भाव से शिवलिंग की पूजा करते हैं। इन दिनों सावन का पावन महीना चल रहा है और आज के इस पोस्ट में हम आपको शिवलिंग से जुड़ी कुछ ख़ास बातें बताने जा रहे हैं। शिव के निराकार (अर्थात जिसका कोई आकार न हो) रूप को लिंग कहते हैं। वहीं, भगवान शंकर, शिव, भोलेनाथ, महादेव इत्यादि मानकर उनके पूरे रूप को पूजा जाता है। शिव के लिंग की पूजा मनुष्य आदि काल से करते आ रहा है। क्या आप जानते हैं हिंदू धर्म में इतने देव होने के बावजूद केवल शिव के लिंग को ही क्यों पूजा जाता है? यदि नहीं, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे। दरअसल, शिवलिंग को लेकर अलग-अलग मान्यताएं और कथाएं मौजूद हैं।

शिवलिंग का रहस्य [Shivling ka Rahasya]

Punjab Kesari

बता दें, हमारे ब्रह्माण्ड की आकृति को शिवलिंग कहा जाता है। यदि धार्मिक भाषा में हम आपको समझाने की कोशिश करें तो शिवलिंग माता पार्वती और शिवजी का आदि अनादि एकल रूप है। साथ ही इसे पुरुष और प्रकृति की समानता का प्रतीक भी माना गया है। शिवलिंग हमें यह बताने की कोशिश करता है कि इस संसार में केवल पुरुष और स्त्री का ही वर्चस्व नहीं है बल्कि ये दोनों एक-दूसरे के पूरक और समान माने गए हैं।

वेदों में मिलता है वर्णन [Shivling Facts in Hindi]

Dailyhunt

वेदों में शिवलिंग का पूर्ण उल्लेख देखने को मिलता है। इसके अनुसार ‘लिंग’ शब्द का तात्पर्य सूक्ष्म शरीर से है। इस सूक्ष्म शरीर का निर्माण 12 तत्वों से बनकर हुआ है, जिसमें मन, बुद्धि, पांच ज्ञानेंद्रियां, पांच कर्मेंद्रियां और पांच वायु आते हैं। वायु पुराण में उल्लेख है कि प्रलयकाल में संपूर्ण ब्रह्मांड जिसमें लीन हो जाता है और फिर से सृष्टिकाल में जिससे प्रकट होता है, उसे ‘लिंग’ के नाम से जाना जाता है।

शिव पुराण के अनुसार [Shivling History in Hindi]

Navbharat Times

लेकिन शिव पुराण में शिवलिंग को लेकर जो संदर्भ मिलता है वह इसके बिलकुल विपरीत है। शिव पुराण के अनुसार शिव ही संपूर्ण संसार के उत्पत्ति के कारण और परब्रह्मा हैं। इसमें कहा गया है कि महादेव ही पूर्ण पुरुष और निराकार ब्रह्मा हैं। शिव के लिंग की पूजा इसी के प्रतीकात्मक रूप में होती है। एक बार भगवान विष्णु और ब्रह्मा के बीच इस बात को लेकर बहस हो गयी थी कि दोनों में से श्रेष्ठ कौन है। दोनों इस बात हल निकालने के लिए शिवजी के पास गए। जिसके बाद शिवजी ने एक दिव्य लिंग को प्रकट करके ब्रह्मा और विष्णु को उसके आदि और अंत का पता लगाने के लिए कहा। इसी लिंग का आदी और अंत ढूंढने के दौरान विष्णु और ब्रह्मा शिव के परब्रह्मा स्वरुप से परिचित हुए। तभी से शिव को परब्रह्मा मानते हुए उनके प्रतीक के रूप में लिंग को पूजा जाने लगा।

ये है पौराणिक कथा [Shivling History in Hindi]

इसे लेकर एक पौराणिक कथा भी मौजूद है. कहा जाता है कि समुद्र मंथन के समय जहां सब देवता अमृत चाहते थे वहीं भगवान शिव के हिस्से में भयंकर हलाहल विष आया। शिवजी ने बड़ी सहजता के साथ विश को ग्रहण किया जिसके बाद उनका नाम ‘नीलकंठ’ भी पड़ा। समुद्र मंथन में निकले विष को धारण करने से शिवजी के शरीर का दाह बढ़ गया और उस समय से दाह के शमन के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई और आजतक यह परंपरा चली आ रही है।

वैज्ञानिक कारण

सेहत और सौन्दर्य ब्लॉग khoobsurati

जब हड़प्पा और मोहनजोदाड़ो की खुदाई हुई तब वहां से पत्थर के बने लिंग और योनी मिले। इसी खुदाई के दौरान वहां एक ऐसी मूर्ति मिली जिसके गर्भ से पौधा निकल रहा था। यह इस बात की तरफ इशारा करता था कि आरंभिक सभ्यता के लोग प्रकृति के पूजक थे। उनका मानना था कि लिंग और योनी से ही ब्रह्मांड बना है। तभी से लोग लिंग की पूजा करने लगे।

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें।

Facebook Comments
Team Rapid

Share
Published by
Team Rapid

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

6 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

6 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

1 week ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago