Most 400 Scores in ODI by Teams: वनडे क्रिकेट के शुरूआती दिनों में बहुत ज्यादा हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलते थे, शुरूआती दिनों में अगर कोई भी टीम बल्लेबाज़ी के दौरान 250 रनों से ज्यादा का स्कोर बना लेती थी तो उसकी जीत सुनिश्चित मानी जाती थी। लेकिन समय से खेल के नियमों में हुए बदलाव और टी 20 क्रिकेट आ जाने की वजह से बल्लेबाज़ों ने अपनी मानसिकता में बदलाव किया और पहली ही गेंद से रन बनाने की ओर देखने लगे। वर्तमान समय में एक दिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाज़ी टीम अगर 300 से ज्यादा का टोटल निर्धारित करती है तो भी उसकी जीत सुनिश्चित नहीं होती है। बल्लेबाज़ों की बदली हुई मानसिकता में आक्रामकता साफ नजर आती है जिसकी वजह से हर एक क्रिकेट टीम पहले 300 रन और अब 400 रनों के टोटल को पार करने की कोशिश करने लगी है।
सबसे पहले एक दिवसीय क्रिकेट में 400 से ज्यादा रनों का टोटल ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध जोहान्सबर्ग के मैदान पर बनाया था। ये वही मैच है जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 434 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य सामने रखा था और दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस मैच को 438 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। वनडे क्रिकेट के शुरुआत से लेकर अभी तक में महज 6 क्रिकेट टीमों ने ही 400 रनों के आकड़े को पार किया है, इन 6 टीमों ने कुल मिलाकर 21 बार वनडे क्रिकेट में 400 रनों के आकड़े को पार किया है। आज के इस लेख में हम आपको वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक 400 से ऊपर रन बनाने वाली क्रिकेट टीमों के बारे में बताएँगे।
3. इंग्लैंड – 5 बार
2. भारत – 5 बार
1. दक्षिण अफ्रीका – 6 बार
इंग्लैंड क्रिकेट टीम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 400 से ऊपर रन बनाने वाली क्रिकेट टीमों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं। इंग्लैण्ड क्रिकेट टीम ने अभी तक 5 बार एक मैच में 400 से ऊपर रन बनाने का कारनामा अपने नाम किया है। इंग्लैण्ड क्रिकेट टीम ने सबसे पहले न्यूजीलैंड के विरुद्ध साल 2015 में एक वनडे मैच में 400 रनों का आकड़ा पार किया था। उसके बाद से इंग्लिश टीम ने क्रमशः पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स के विरुद्ध 400 रनों के आकड़े को पार किया, नीदरलैंड के विरुद्ध इंग्लैण्ड क्रिकेट टीम ने 498 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य सामने रखा। नीदरलैंड के विरुद्ध इंग्लैण्ड क्रिकेट टीम के द्वारा बनाये गए 498 रन अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट इतिहास का रिकॉर्ड टोटल है।
भारतीय क्रिकेट टीम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 400 से ऊपर रन बनाने वाली क्रिकेट टीमों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक 5 मर्तबा एक मैच में 400 से ऊपर रन बनाने का कारनामा अपने नाम किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे पहले साल 2007 के वनडे विश्वकप में बरमुडा के विरुद्ध पोर्ट ऑफ़ स्पेन के मैदान पर वीरेंद्र सहवाग के शानदार 114 रन, सौरव गांगुली के 89 और युवराज सिंह के 83 रनों की पारी की मदद से 413 रनों का विशाल लक्ष्य सामने रखा था। उसके बाद से भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध 2 बार 400 रनों के आंकड़े को पार किया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भी भारतीय क्रिकेट टीम ने 400 रनों के आकड़े को पार किया है।
यह भी पढ़े: वनडे क्रिकेट में खेली गई तूफानी अर्धशतकीय पारियां
दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट टीम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 400 से ऊपर रन बनाने वाली क्रिकेट टीमों की सूची में पहले पायदान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अभी तक 6 बार एक मैच में 400 से ऊपर रन बनाने का कारनामा अपने नाम किया है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सबसे पहले आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 400 रन बनाये थे। दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के अतिरिक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मर्तबा, भारत के खिलाफ एक मर्तबा, आयरलैंड के खिलाफ एक बार और ज़िम्बावे के खिलाफ एक बार 400 रनों के आकड़े को पार किया है।
* इन क्रिकेट टीमों के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 2 बार और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 1 बार वनडे क्रिकेट में 400 रनों के आकड़े को पार किया है।
यह भी पढ़े: वनडे क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़
तो यह थी वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार 400 रनों के आकड़े को पार करने वाली टीमें।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…