Most Balls Faced by a Batsman in Test: टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट के खेल का सबसे पुराना और लोकप्रिय फॉर्मेट है। क्रिकेट पंडितों के अनुसार टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट के खेल की आत्मा है। टेस्ट क्रिकेट के अंदर ही किसी खिलाड़ी की असली पहचान होती हैं क्योंकि इस फॉर्मेट में खिलाड़ी को अपनी टेक्निक, टेम्परामेंट, अपनी आक्रमकता और संयम का परिचय पूरे विश्व को देना होता है। टेस्ट क्रिकेट का खेल चार पारियों में खेला जाता है और एक मैच में लगभग 450 ओवर फेंके जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बहुत से बल्लेबाज़ों ने अपना राज्य स्थापित किया है। जब भी टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों की बात होती है तो उसमें सर डॉन ब्रैडमैन, सुनील गावस्कर, ज़हीर अब्बास, ब्रायन लारा जैसे महान बल्लेबाज़ों का नाम हमारे सामने आता है।
मौजूदा समय में भी विराट कोहली, मार्नस लबुशेन, केन विलियम्सन, जो रुट और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट में अपना लोहा दुनिया से मनवा रहे हैं।टेस्ट क्रिकेट में बहुत से बल्लेबाज़ों अनगिनत रन बनाये हैं और उन रनों के पीछे बहुत सी गेंदे शामिल हैं।चूँकि टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाज़ों के पास बहुत समय होता है जिसकी वजह से वो अपनी पारी को बनाने सी गेंदों का सामना करते हैं, इसीलिए इस फॉर्मेट में बल्लेबाज़ों का स्ट्राइक रेट भी थोड़ा कम होता है। आज के इस लेख में हम आपको टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक गेंदे खेलने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में बताएँगे।
BATSMEN | SPAN | MATCHES | BALLS FACED |
Rahul Dravid | 1996-2012 | 164 | 31258 |
Sachin Tendulkar | 1989-2013 | 200 | 29437 |
Jacques Kallis | 1995-2013 | 166 | 28903 |
क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम ऑलराउंडर्स में से एक दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस का नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक गेंदे खेलने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान पर है। जैक कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 166 मैचों की 280 पारियों में 28,903 गेंदों का सामना किया है। जैक कैलिस ने टेस्ट करियर में खेले गए 166 मैचों में 55.37 की शानदार औसत से 13289 रन बनाये हैं। टेस्ट क्रिकेट में जैक कैलिस के नाम 45 शतकीय और 58 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 224 रन है। जैक कैलिस टेस्ट क्रिकेट इतिहास के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
भारतीय और विश्व क्रिकेट के सबसे महानतम बल्लेबाज़ों में से एक सचिन तेंदुलकर का नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक गेंदे खेलने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर है। सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 29437 गेंदों का सामना किया है। सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 200 मैचों में 53.78 की बेहतरीन औसत से 15921 रन बनाये हैं। टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम 51 शतकीय और 68 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 248 रन है। सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक मैच खेलने का, सबसे ज्यादा रन बनाने का, सबसे अधिक शतकीय और अर्धशतकीय पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।
यह भी पढ़े: टेस्ट क्रिकेट में रनों का पहाड़ बनाने वाली जोड़ियों के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे आप
भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार के नाम से पूरी क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान रखने वाले महान दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक गेंद खेलने वाले बल्लेबाज़ हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 164 मैचों की 286 पारियों में 31258 गेंदों का सामना किया है। राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 164 मैचों में 52.31 की बेहतरीन औसत से 13288 रन बनाये हैं। टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के नाम 36 शतकीय और 63 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 270 रन है। राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट इतिहास के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
यह भी पढ़े: बगैर शतकीय पारी के टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़
तो यह थे टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे अधिक गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाज़।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…