BDcricTime
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने बल्लेबाजी के अलावा फिटनेस की वजह से भी पूरी दुनिया में मशहूर हैं। जी हां, मैदान में अक्सर विराट कोहली की फिटनेस दिखाई देती है, जिसके लिए वे खूब पसीना बहाते हैं। उनकी ट्रेनिंग को लेकर अब एक बांग्लादेशी खिलाड़ी ने अपने दिल की बात कही है, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने विराट कोहली को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जब मैं उन्हें मैदान पर देखता हूं, तो मुझे शर्म आने लगती है, जिसके पीछे की वजह के बारे में भी उन्होंने बताया है। इतना ही नहीं, इकबाल ने विराट कोहली की जमकर तारीफ भी की।
बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल ने कहा कि मुझे यह बताने में बिल्कुल शर्म महसूस नहीं हो रही है कि मैंने जब दो-तीन साल पहले कोहली को जिम में और मैदान पर ट्रेनिंग करते देखा था, तो मुझे खुद पर शर्म आती थी, क्योंकि मेरी उम्र का खिलाड़ी फिट रहने के लिए कितनी मुश्किल ट्रेनिंग करता है। याद दिला दें कि विराट कोहली की फिटनेस की तो पूरी दुनिया दिवानी है।
बांग्लादेशी खिलाड़ी ने आगे कहा कि विराट की सफलता का राज भी शायद उनकी फिटनेस है, क्योंकि वे मैदान में जमकर पसीना बहाते हैं। ऐसे में यदि मैं उनकी आधी मेहनत भी कर लूं, तो काफी बेहतर बन जाऊंगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली अपनी फिटनेस से बिल्कुल भी समझौता नहीं करते हैं।
इकबाल ने कहा कि विराट कोहली की फिटनेस से प्रभावित होकर हमारे खिलाड़ी भी अब फिटनेस पर फोकस कर रहे हैं। साथ ही कहा कि भारत हमारा पड़ोसी देश है, तो उसके खिलाड़ियों का असर भी हमारे खिलाड़ियों पर देखने को मिल रहा है। बताते चलें कि भारतीय क्रिकेटर अपने फिटनेस का भरपूर ध्यान रखते हैं और वे मैदान में घंटों प्रैक्ट्रिस करते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा जिम भी करते हैं।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…