Highest Team Score In IPL in Hindi: आईपीएल 2024 समाप्त हो चुका है और अन्य सीजन की तरह इस सीजन भी इस टूर्नामेंट में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। इस सीजन में पूरी तरह से बल्लेबाजों का दबदबा रहा है और इसी वजह से मैच में बड़े स्कोर भी देखने को मिले थे। इस सीजन कई मर्तबा टीमों ने रनों का अंबार लगा दिया और विरोधी टीम उस पहाड़ के दवाब में आकर बुरी तरह से चोक कर गई। आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल इतिहास में टीमों के द्वारा बनाए गए सबसे बड़े स्कोर के बारे में विस्तार से बताएंगे।
आईपीएल के सत्रहवें सीजन का 30वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के दरमियान बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदरबाद की टीम ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 25 रनों से अपने नाम कर लिया।
आईपीएल 2024 का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदरबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदरबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने भी अच्छी लड़ाई की और टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन ही बना सकी। इस मैच को हैदराबाद की टीम ने 31 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया।
आईपीएल के सत्रहवें सीजन का 16 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के दरमियान विशाखापट्टनम के मैदान में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम कभी इस मैच में नजर नहीं आई और टीम 17.2 ओवरों में 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के दरमियान खेले गए इस मैच को कोलकाता की टीम ने 106 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।
आईपीएल 2024 का 35वां मुकाबला सनराइजर्स हैदरबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह फैसला टीम के लिए बहुत ही घातक साबित हो गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदरबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.1 ओवरों में ऑलआउट हो गई और टीम ने सिर्फ 199 रन बनाए। इस अहम मुकाबले को सनराइजर्स हैदरबाद की टीम ने 67 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।
आईपीएल के छठवें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पुणे वॉरियर्स इंडिया के बीच खेले गए एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने मैदान के अंदर रनों की सुनामी लाई थी। उस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे। जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे वॉरियर्स इंडिया की टीम बुरी तरह से चोक कर गयी और 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को इस मैच में 130 रनों से जीत मिली थी।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…