IPL

2023 के आईपीएल में ये युवा भारतीय खिलाड़ी जमा सकते हैं अपना सिक्का, एक ने टीम को बनाया है वर्ल्ड चैम्पियन।

Young Indian Players To Watch In IPL 2023: 31 मार्च से आईपीएल के 16 वें सीजन का शुभारंभ हो चुका है और सभी टीमें टूर्नामेन्ट में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन इन सभी चीज़ों के बीच खिलाड़ियों की चोटों ने मैनेजमेंट का सिरदर्द बढ़ा दिया है, टूर्नामेंट में चोटों का आलम तो इस प्रकार से है की कुछ फ्रेंचाइजियों को अपने कप्तान तक बदलने पड़े हैं। तो ऐसे में सीनियर प्लेयर्स की अनुपस्थिति में युवाओं के पास अच्छा प्रदर्शन करने का मौका आ जाता है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही भारतीय युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके प्रदर्शन के ऊपर पैनी नजर रखना जरुरी है।

Young Indian Players To Watch In IPL 2023 | इन खिलाड़ियों से हैं काफ़ी उम्मीदें

यश धुल(दिल्ली कैपिटल्स)

Image Source: indiatv.in

यश धुल की उम्र महज 20 साल है और उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय अंडर 19 टीम को चैंपियन बनाया था। यश धुल अभी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। घरेलु टूर्नामेंट्स में भी यश धुल ने अच्छा प्रदर्शन किया है, यश ने अपने करियर में अभी तक महज 8 टी 20 मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 363 रन बनाए हैं। ऐसी स्थिति में देखना होगा कि दिल्ली कैपिटल्स की मैनेजमेंट उनका इस्तेमाल कैसा करती है।

हर्षित राणा(कोलकाता नाइट राइडर्स)

Image Source: Sportskeeda Hindi

हर्षित राणा को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है और हर्षित ने अभी आईपीएल के महज 2 ही मैच खेले हैं जिनमें उन्हें सिर्फ एक ही सफलता मिली है। बात करें हर्षित के घरेलु स्तर में प्रदर्शन की तो, हर्षित दिल्ली की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में 21 विकेट चटकाए थे इसके साथ ही इनके बल्ले से उपयोगी रन भी निकले थे। शिवम मावी जैसे ऑलराउंडर की अनुपस्थिति में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इनका इस्तेमाल कैसे करती है यह देखने लायक होगा।

तिलक वर्मा(मुंबई इंडियंस)

Image Source: TV9 Bharatvarsh

हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड जैसे आक्रामक खिलाड़ियों के बाद ऑलराउंडर तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। तिलक वर्मा 2022 से मुंबई इंडियंस के साथ हैं और पिछले साल इन्होने कई मौकों पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा भी 2 अप्रैल को बैंगलोर के विरुद्ध खेलते हुए तिलक ने नाबाद 84 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। अगर तिलक पिछले साल की तरह इस साल भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो राष्ट्रीय टीम के दरवाज़े उनके लिए खुल सकते हैं।

अविनाश सिंह(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

Image Source: jansatta

उमरान मलिक के बाद अगर किसी दूसरे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ की बात होती है तो उसमें अविनाश सिंह का नाम सबसे ऊपर आता है। अविनाश सिंह लगातार 150 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करने में सक्षम हैं। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मैनेजमेंट इनका इस्तेमाल कैसे करती है यह बेहद ही दिलचस्प होगा।

राजवर्धन हैंगरगेकर(चेन्नई सुपर किंग्स)

राजवर्धन हैंगरगेकर भारतीय अंडर 19 विनिंग टीम 2022 के प्रमुख सदस्य थे, इनको इस साल आईपीएल की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ख़रीदा है। राजवर्धन हैंगरगेकर ने आईपीएल के दोनों मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार राजवर्धन हंगरगेकर भारत के अगले बॉलिंग सुपरस्टार साबित हो सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा की चेन्नई सुपर किंग्स की मैनेजमेंट राजवर्धन हंगरगेकर का इस्तेमाल कैसे करती है।

  • इन सभी खिलाड़ियों के अलावा, आयुष बदोनी, साई किशोर और शाहरुख़ खान और राहुल तेवतिया के प्रदर्शन पर सभी की नजर रहेंगी
Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Recent Posts

35 फिल्मों में नजर आई बॉलीवुड की हीमैन और ड्रीम गर्ल की जोड़ी, जानिए कितनी हुईं हित तो कितनी फ्लॉप

Dharmendra and Hema Malini`s Famous Movie: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी…

1 day ago

साल 2024 में किस दिन मनाई जाएगी शनि जयंती, जानिए पूजन से संबंधित सभी जानकारी

Shani Dev Jayanti Kab Hai : ज्योतिष और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भगवान शनि देव की…

1 day ago

इस मेथड से बनाएं हेल्दी किटो बर्गर, स्वाद के साथ बढ़ाए रखें सेहत का विशेष ध्यान

Keto Burger Recipe in Hindi : पिछले कुछ वर्षों में स्ट्रीट फूड्स ने हर एक…

6 days ago

एस्ट्रोलॉजर कैसे बनें? विस्तार से जानिए एस्ट्रोलॉजी से जुड़ी हुई सभी बातों के बारे में

Astrologer Kaise Bane: एस्ट्रोलॉजी जिसे आमतौर पर बोलचाल की भाषा में ज्योतिषी या ज्योतिष विज्ञान…

6 days ago

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

2 weeks ago