स्पोर्ट्स

ये हैं IPL इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी, नंबर 3 के नाम दर्ज हैं टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक

Most Runs By Overseas Players In IPL History In Hindi: इन दिनों भारतीय सरजमीं पट IPL 2024 जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है और आईपीएल का 17 वां सीजन पहले ही मैच से बहुत रोमांचक साबित हो रहा है। आसान शब्दों में इस टूर्नामेंट को परिभाषित करूँ तो दर्शकों के लिए यह इवेंट फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। इस सीजन को अभी शुरू हुए 2 हफ्ते ही हुए हैं और इतने कम समय में ही आईपीएल के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए गए हैं।

IPL में भाग लेने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ी आते हैं और इन्हीं खिलाड़ियों की वजह से ही आज टूर्नामेंट पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। आईपीएल में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो विदेशी खिलाड़ियों के द्वारा स्थापित किये गए हैं और वो आज भी कायम हैं। आज के इस लेख में हम आपको IPL खिलाड़ियों इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ियों के बारे में विस्तार के साथ बताएंगे।

IPL इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी(Most Runs By Overseas Players In IPL History In Hindi)

1. डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक डेविड वार्नर को आईपीएल में भी उतनी ही सफलता मिली है जितना ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सफल हैं। डेविड वार्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2009 में की थी और इसके बाद साल 2018 में ये प्रतिबंध की वजह से खेल का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे।

Image Source: Cricket Addictor Hindi

डेविड वार्नर ने अपने अभी तक के आईपीएल करियर में खेले गए 180 मैचों की 180 पारियों में 41.42 की औसत और 140.00 के स्ट्राइक रेट से 6545 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 4 शतकीय और 62 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। आईपीएल में 6545 रनों के साथ डेविड वार्नर आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं।

2. एबी डिविलियर्स

Image Source: BJ Sports

मिस्टर 360′ के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर पूर्व दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भले ही IPL से संन्यास ले लिया हो, लेकिन इनके द्वारा मैदान में स्थापित किये मानक आज भी अटूट हैं। एबी डिविलियर्स मौजूदा समय में IPL इतिहास में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 180 मैचों की 170 पारियों में 39.7 की औसत और 151.68 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 3 शतकीय और 40 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

3. क्रिस गेल

Image Source: The Cricket Monthly

‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर क्रिस गेल भी IPL में अपना जलवा बिखेर चुके हैं और आईपीएल के कई बड़े रिकॉर्ड आज भी इनके नाम पर दर्ज हैं। क्रिस गेल मौजूदा समय आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई फ्रेंचाईजियों की तरफ से खेला है। क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 142 मैचों की 141 पारियों में 39.72 की औसत और 148.96 के स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 6 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

4. फाफ़ डू प्लेसिस

Image Source: OneCricket

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक फाफ़ डू प्लेसिस IPL में RCB की टीम का हिस्सा हैं और इससे पहले ये राइजिंग पुणे सुपरजाइन्टस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। मौजूदा समय में फाफ़ डू प्लेसिस आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ियों की सूची में चौथे पायदान पर हैं। फाफ़ डू प्लेसिस ने अपने अभी तक के आईपीएल करियर में खेले गए 134 मैचों कि 127 पारियों में 36.18 की औसत और 134.12 के स्ट्राइक रेट से 4198 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 33 अर्धशतकीय पारियां भी निकल चुकी हैं।

5. शेन वॉटसन

Image Source: Business Standard

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी उन चुनिंदा विदेशी खिलाड़ियों की फेहरिस्त में आते हैं जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी सफल हुए हैं। शेन वॉटसन ने आईपीएल से संन्यास भले ही ले लिया हो लेकिन इनके द्वारा बनाए गए कई रिकॉर्ड आज भी आईपीएल में हैं और कोई खिलाड़ी वहाँ तक नहीं पहुँच पाया है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने खिलाड़ियों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं। वॉटसन ने अपने करियर में खेले गए 145 मैचों की 141 पारियों में 30.99 की औसत और 137.91 के स्ट्राइक रेट से 3874 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 4 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

नोट- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर और फाफ़ डू प्लेसिस अभी भी IPL में सक्रिय हैं और इसी वजह से उनेक आकड़ों में इजाफा होने की संभावना बनी हुई है।

Facebook Comments
Manu Verma

Share
Published by
Manu Verma

Recent Posts

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

5 hours ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

2 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

1 week ago