Image Source: swagcricket
Most Weird Awards In Cricket In Hindi: क्रिकेट के खेल में जब भी कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो उस खिलाडी तो “मैन ऑफ़ द मैच” या फिर “मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट” के अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इन सभी अवार्ड्स में ट्रॉफी के साथ साथ खिलाडियों को नगद पुरुस्कार भी दिया जाता है। मगर कुछ मौके ऐसे भी होते हैं जब खिलाडियों को पुरुस्कार की जगह पर कुछ अजीबो गरीब चीज़ें हाथों में थमा दी जाती हैं। आज के इस लेख में हम आपको खिलाड़ियों को मिले कुछ ऐसे ही विचित्र अवार्ड्स के बारे में बताने वाले हैं।
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ल्यूक राइट को ढाका प्रीमियर लीग में खेले गए एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ़ द मैच” के अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था। ल्यूक राइट को “मैन ऑफ़ द मैच” पुरुस्कार के रूप में एक ब्लेंडर Blender मिला था।
आपको यह याद होगा की मैदान के अंदर एक बार पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मिनी ट्रक में सवार थे। उस मिनी ट्रक में महेंद्र सिंह धोनी के साथ टीम इण्डिया के बाकि सभी सदस्य भी मौजूद थे। यह मिनी ट्रक, तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को साल 2017 में श्रीलंका के विरुद्ध एक श्रृंखला में मैन ऑफ़ द सीरीज के पुरुस्कार के तौर पर मिला था।
जी हाँ वही बेल्ट जो डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के विजेता रेसलर्स को दिया जाता है, इसी तरह के एक बेल्ट को साल 2023 में आयोजित एक टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ को दिया गया है। इंटरनेशनल टी 20 लीग के अंदर सबसे ज्यादा रन बनाने पर रॉबिन उथप्पा को ग्रीन बेल्ट से सम्मानित किया गया है। इस बेल्ट की संरचना पूरी तरह से ही डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के बेल्ट के सामान थी।
साल 2017 के कैरीबीआई प्रेमियर लीग के अंदर सबसे अधिक स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाज़ केवॉन कूपर को स्नैक हैंपर से सम्मानित किया गया था। इस हैंपर पैक के अंदर तरह तरह की चॉकलेट्स और कैंडीज रखी हुई थीं।
जी हाँ लॉन मॉवर जिसे आसान शब्दों में चारा काटने की मशीन कहा जाता है। साल 2003 में दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ मखाया एंटिनी को आयरलैंड के विरुद्ध मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था। उस मैच में मखाया एंटिनी को एक लॉन मॉवर (lawn mower) पुरूस्कार के तौर पर दिया गया था।
तो यह थे क्रिकेट के खेल में दिए गए सबसे विचित्र पुरुस्कार।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…