स्पोर्ट्स

कुल इतने करोड़ रुपयों के मालिक हैं रोहित शर्मा। जानकर हैरान हो जायेंगे आप।

Rohit Sharma Net Worth In Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट की दुनिया में किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है। मौजूदा समय में रोहित शर्मा सिर्फ भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व के सबसे लोकप्रिय बल्लेबाज़ों में से एक हैं, क्रिकेट जगत के अंदर रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी शैली के लिए खूब सराहा जाता है। रोहित शर्मा के अपने प्रशंसकों के बीच “हिटमैन” के नाम से जाने जाते हैं। रोहित शर्मा ने पिछले एक दशक से अपने कंधों पर बतौर एक सलामी बल्लेबाज़ भारतीय टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा लिया था और आज भी वो उस भूमिका को बख़ूबी अपने आक्रामक रवैये के साथ निभा रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर जम कर रन बनाने वाले रोहित शर्मा पैसे कमाने के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है और मौजूदा समय में इनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूची में की जाती है।

एंडोर्समेंट की दुनिया में रोहित शर्मा एक जाना पहचाना चेहरा हैं साथ ही जबसे इन्हे टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है तो इनकी लोकप्रियता में भी जमकर इजाफा हुआ है। सोशल मीडिया के अंदर भी रोहित शर्मा की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है और ये अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरह तरह के ब्रांड को प्रमोट करते हुए नजर आते हैं। आज के इस लेख में हम आपको मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के जीवन की कुल कमाई के बारे में विस्तार से बताएँगे।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए मिलती है इतनी बड़ी रकम

पिछले एक दशक से भारतीय टीम की सफलता में रोहित शर्मा का बहुत बड़ा योगदान रहा है जिसकी वजह से बोर्ड ऑफ़ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) ने इन्हे अपने सालाना अनुबंध के अंदर ए + की श्रेणी में रखा है, जो कि प्रदर्शन और कमाई के मामले में सबसे बढ़िया श्रेणी है। कप्तान रोहित शर्मा बीसीसीआई के सालाना अनुबंध के अनुसार 7 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।

इसके अलावा, बीसीसीआई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों के अनुसार खिलाड़ियों को प्रति मैच के हिसाब से वेतन भी देता है, जो वार्षिक वेतन में जुड़कर रोहित शर्मा के वेतन में जुड़कर कमाई में और अधिक इजाफा करता है। वर्तमान में रोहित शर्मा को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए बीसीसीआई की तरफ से प्रति मैच 15 लाख रुपये मैच फीस के तौर पर दिए जाते हैं। वहीं, एक दिवसीय और टी 20 मैच खेलने पर प्रति मैच क्रमशः 6 लाख और 3 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है।

आईपीएल से होती है मोटी कमाई

Image Source: ParimatchNews

रोहित शर्मा साल 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं , आईपीएल के शुरूआती दिनों में रोहित शर्मा डेक्कन चार्जेर्स की ओर से खेलते थे, साल 2008 से 2010 तक रोहित शर्मा डेक्कन चार्जेर्स के सदस्य थे और प्रत्येक सीजन के लिए इन्हे 3 करोड़ रुपये दिए जाते थे। साल 2011 से लेकर अभी तक रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और 2011 से लेकर साल 2013 तक मुंबई इंडियंस की ओऱ से इन्हे प्रतिवर्ष 9 करोड़ 20 लाख रुपये का भुगतान किया जाता था। वहीं साल 2014 से लेकर 2017 तक मुंबई इंडियंस से खेलने के लिए इन्हे प्रतिवर्ष 12 करोड़ 50 लाख रुपये का भुगतान किया जाता था। इसके साथ ही साल 2018 से लेकर 2021 तक के लिए रोहित को प्रतिवर्ष 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है और साल 2022 से रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की ओर से 16 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाने लगा है।

करोड़ों के आलिशान फ़्लैट में रहते हैं कप्तान रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा शर्मा के साथ 6 हजार वर्गफुट के एक आलिशान फ़्लैट में रहते हैं। रोहित शर्मा का यह आलिशान फ़्लैट मुंबई के एक गगनचुंबी इमारत के 29 वीं मंजिल में स्थित है। रोहित शर्मा के इस आलिशान फ़्लैट की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है। इसके अलावा भी देश के बहुत से हिस्सों पर रोहित शर्मा की महँगी प्रॉपर्टीज़ हैं।

महँगी गाड़ियों के शौक़ीन हैं “हिटमैन”

आपको बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को महँगी गाड़ियों का भी शौक है। एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने बताया था कि उनकी पहली कार स्कोडा लौरा थी और अब इस समय उनके गैराज के अंदर एक टोयोटा फॉर्चूनर, BMW -X3, BMW M5 निसान, मर्सिडीज और ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं।

ब्रांड प्रमोशन से कमाते हैं करोडो रुपये

Image Source: SportsMintMedia

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्तमान में करीब 24 ब्रांड्स को प्रमोट कर रहे हैं और एक रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा एक ब्रांड्स से करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं। रोहित शर्मा एडिडास, ओकले, ला लीगा, डॉ ट्रस्ट, हबलोत, शार्प, क्रिकिंगडम, ट्रूसॉक्स, न्यू एरा, एरिस्टोक्रेट, रसना, सिएट, ओकले, मास्सिमो बैटरी, कनेक्ट, Goibibo, Birla Sun, Life Insurance, Oppo, Dream 11 जैसे ब्रांड्स का प्रचार करते हैं।

रोहित शर्मा की कुल नेट वर्थ(Rohit Sharma Net Worth In Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कुल नेटवर्थ करीब 26 मिलियन डॉलर (214 करोड़ रुपये) है। इसके अंदर रोहित शर्मा की सभी चल और अचल सम्पत्तियों को शामिल किया गया है।

तो यह था मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कुल कमाई का लेखा जोखा।

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Share
Published by
Adarsh Tiwari

Recent Posts

इस तरीके के साथ झटपट तैयार करें केले के कोफ्ते की सब्जी, झटपट होगी बनकर तैयार

Raw Banana Kofta Recipe in Hindi: केले को सदाबहार चीजों की श्रेणी में गिना जाता…

1 day ago

मंदिर में मिले फूल को इन स्थानों पर रखने से होगी बरकत, बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

Maa Laxmi Ko Kaise Prasan Kare: जब आप किसी मंदिर में भगवान के दर्शन के…

4 days ago

35 फिल्मों में नजर आई बॉलीवुड की हीमैन और ड्रीम गर्ल की जोड़ी, जानिए कितनी हुईं हित तो कितनी फ्लॉप

Dharmendra and Hema Malini`s Famous Movie: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी…

4 days ago

साल 2024 में किस दिन मनाई जाएगी शनि जयंती, जानिए पूजन से संबंधित सभी जानकारी

Shani Dev Jayanti Kab Hai : ज्योतिष और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भगवान शनि देव की…

4 days ago

इस मेथड से बनाएं हेल्दी किटो बर्गर, स्वाद के साथ बढ़ाए रखें सेहत का विशेष ध्यान

Keto Burger Recipe in Hindi : पिछले कुछ वर्षों में स्ट्रीट फूड्स ने हर एक…

1 week ago

एस्ट्रोलॉजर कैसे बनें? विस्तार से जानिए एस्ट्रोलॉजी से जुड़ी हुई सभी बातों के बारे में

Astrologer Kaise Bane: एस्ट्रोलॉजी जिसे आमतौर पर बोलचाल की भाषा में ज्योतिषी या ज्योतिष विज्ञान…

1 week ago