Highest Run Chase in T20 History In Hindi: क्रिकेट के शुरुआती दिनों में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट को ही मान्यता मिली थी, लेकिन समय के साथ नियमों में बदलाव हुए और पहले वनडे क्रिकेट फिर बाद में टी20 क्रिकेट का उदय हुआ। टी 20 क्रिकेट का खेल 20 ओवरों का खेला जाता है और इसमें 120 गेंदें फेंकी जाती हैं। कम गेंदों के होने की वजह से पहले ही गेंद से बल्लेबाज़ आक्रामक रवैये को अपनाते हैं। इस फॉर्मेट में जब भी कोई बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर आता है तो उसकी मानसिकता सिर्फ कम गेंदों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की होती है। आक्रामक रुख अपनाने की वजह से खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट टी20 में बहुत अधिक होता है। छोटा फॉर्मेट होने के बावजूद भी इस फॉर्मेट में खिलाड़ियों और टीमों के द्वारा अनगिनत रिकॉर्ड बनाये और तोड़े गए हैं। आज के इस लेख में हम आपको टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े रन चेज के बारे में बताएँगे।
Highest Run Chase in T20 History In Hindi
5. इंग्लैंड 230/8 बनाम दक्षिण अफ़्रीका

साल 2016 के टी20 विश्वकप में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए एक टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दोनों ओपनर हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक के क्रमशः 58 और 52 के साथ अंत में जेपी डुमनी की 54 रनों की आतिशी पारी की मदद से इंग्लैंड के विरुद्ध 230 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने ओपनर जेसन रॉय और जो रुट की क्रमशः 43 और 83 रनों की पारी की मदद से इस टोटल को 19.4 ओवर में हासिल कर लिया था। इंग्लैंड के द्वारा हासिल किया गया यह रन चेज टी20 क्रिकेट इतिहास का पांचवा सबसे बड़ा रन चेज है।
4. वेस्ट इंडीज 236/6 बनाम दक्षिण अफ़्रीका

साल 2015 में वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध खेले गए एक टी20 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस की शानदार शतकीय की बदौलत वेस्ट इंडीज के सामने 232 रनों का लक्ष्य दिया था। पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम ने “युनिवर्स बॉस” क्रिस गेल और मार्लोन सैम्युअल्स की क्रमशः 90 और 60 रनों की आतिशी पारी की मदद से इस टोटल को 19.2 ओवर में हासिल कर लिया था। वेस्ट इंडीज के द्वारा हासिल किया गया यह रन चेज टी20 क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा रन चेज़ है।
3. ऑस्ट्रेलिया 245/5 बनाम न्यूजीलैंड

साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक टी20 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने ओपनर मार्टिन गुप्टिल की 105 रनों की शानदार शतकीय पारी और कॉलिन मुनरो की 76 रनों पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 243 रनों का लक्ष्य दिया था। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डेविड वार्नर और डार्सी शार्ट की क्रमशः 59 और 76 की पारी की बदौलत इस टोटल को 18.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह रन चेज़ टी20 क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज़ है।
2. बुल्गारिया 246/4 बनाम सर्बिया

साल 2022 में बुल्गारिया और सर्बिया के बीच खेले गए एक टी20 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सर्बिया की टीम ने लेजिले डंबर की 117 रनों की शानदार शतकीय पारी और अलेक्ज़ेंडर डिजिजा के 58 रनों के मदद से बुल्गारिया के सामने 243 रनों का लक्ष्य दिया था। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुल्गारिया की टीम ने सईम हुसैन और केविन डिसूजा की क्रमशः 71 और 66 रनों की पारी की मदद से इस टोटल को 19.4 ओवरों में हासिल किया था। बुल्गारियाई टीम का यह रन चेज टी20 क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है।
1. दक्षिण अफ्रीका 259/4 बनाम वेस्ट इंडीज

अभी हाल ही में समाप्त हुए इस मैच को शायद ही कोई प्रशंसक भूल पाया हो। 26 मार्च 2023 को दक्षिण अफ़्रीका और वेस्ट इंडीज के विरुद्ध खेले गए एक टी20 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने जेशन चार्ल्स की 118 रनों की शानदार शतकीय पारी और काइल मेयर्स की 51 रनों की आतिशी पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 258 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़्रीकी टीम ने क्विंटन डी कॉक की शानदार 100 रनों की पारी और रेज़ा हेंड्रिक्स की 68 रनों की मदद से इस टोटल को महज 18.5 ओवरों में हासिल कर लिया। दक्षिण अफ़्रीकी टीम के द्वारा किया गया यह रन चेज, टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ है।
- गेंदबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन के बाद धोनी ने दी कप्तानी छोड़ने की चेतावनी, जानिये क्या है पूरा मामला।
- आईपीएल देखने वालों के लिए खुशखबरी अब फ्री में देख पाएंगे मैच, इन प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा आईपीएल।
तो यह थे टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े रन चेज।