techiedad
Airpods Pro Price India: एपल के नए अपग्रेड वर्जन वाले एयरपॉड्स की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है ….यानि इस डिवाइस का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे भारतीय ग्राहकों का इंतज़ार अब खत्म हो चुका है। पिछले महीने ही एपल ने इस एयरपॉड के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया था। और लॉन्च के साथ ही इसकी बिक्री यूएसए (USA) में 30 अक्टूबर से ही शुरू कर दी गई थी। एपल का ये एयरपॉड्स प्रो (Airpods pro) नए डिजाइन व नई तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है, वहीं एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर इसकी बड़ी खासियत में शुमार है। वहीं दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज होने पर साढ़े चार घंटे तक चलता है।
चलिए आपको बताते हैं कि इस एयपॉड्स की आखिर कीमत क्या है और ये किन खास स्पेसिफिकेशन के साथ बाज़ार में उतारा गया है।
एपल के इन एयरपॉड्स प्रो को अपना बनाना चाहते हैं तो देशभर के किसी भी एपल ऑथोराइज्ड स्टोर से इसे आसानी से खरीद सकते हैं लेकिन इनकी कीमत आपको थोड़ी हैरानी में डाल सकती हैं। भारत में इन एयरपॉड्स की कीमत 24, 900 रुपए है। लेकिन इसके फीचर्स जानकर आप ये कीमत चुकाने के लिए भी तैयार हो जाएंगे। वहीं ग्राहकों की आसानी के लिए जल्द ही इसकी बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए भी शुरू हो जाएगी।
वहीं आपको ये भी बता दें कि एपल एयरपॉड्स प्रो के अलावा अब लाइन-अप में सेकंड जनरेशन एयरपॉड्स विद रेगुलर चार्जिंग केस जिसकी कीमत 14,900 रुपए, एयरपॉड्स विद वायरलेस चार्जिंग केस जिसकी कीमत 18,900 रुपए भी बिक्री के लिए मार्केट में मौजूद हैं। वहीं ज्यादा बजट नहीं है तो 7500 रुपए में वायरलेस चार्जिंग केस भी खरीद सकते हैं।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…