indiatoday
अगर आपकी उम्र 20 -22 से ऊपर है तो आपको बजाज (Bajaj) का चेतक स्कूटर (Chetak Scooter) तो यकीनन याद ही होगा। अपने समय में ये स्कूटर बेहद ही लोकप्रिय रहा लेकिन 2006 यानि कि लगभग 14 साल पहले बजाज ने इस स्कूटर को बंद करने का फैसला लिया था और सभी को हैरान कर दिया था। लोगों के लिए ये किसी झटके की तरह था। लेकिन अब बजाज ने अपने इस फेमस स्कूटर की वापसी कर दी है। यानि 14 सालों के बाद एक बाद फिर चेतक ऑटो सेक्टर में उतर आया है। लेकिन बिल्कुल नए अपडेट और नए वर्ज़न के साथ। अब बजाज कंपनी का ये स्कूटर इलेक्ट्रिक वर्ज़न में मार्केट में उतारा गया है। जिसके लिए प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है। चलिए आपको इस स्कूटर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
एक और खासियत है जो इस स्कूटर को देश के बाकि स्कूटर से अलग बनाती है। वो ये है कि यह पूरी मेटल बॉडी वाला देश का पहला स्कूटर है। वहीं इसे कंपनी की ऐप के साथ भी कनेक्ट किया जा सकेगा। जिसके बाद इस स्कूटर से रिलेटिड पूरी जानकारी आपको फोन पर आसानी से मिल जाती है। वहीं कंपनी इसमें रिवर्स ड्राइविंग फीचर भी दे रही है। जिससे फायदा ये होगा कि ढलान जैसी जगहों पर इस स्कूटर को रिवर्स यानि पीछे करना फायदा होगा। जिससे महिलाओं को खासतौर से फायदा होगा।
अब तक हमने बजाज के नए चेतक की खासियत के बारे में आपको बताया वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम की कीमत 1 लाख रूपए रखी गई है। वहीं इस स्कूटर पर कंपनी 3 साल या फिर 50 हज़ार किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है। आप अपनी सुविधानुसार वारंटी का चुनाव कर सकते हैं। इस स्कूटर को सबसे पहले पुणे में लॉन्च कर दिया गया है जिसे बाद में बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में लॉन्च करने की योजना है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…