इंटरनेट बहुत सारी जानकारियों से भरा हुआ है। हर कोई अपनी रुचि के अनुसार इंटरनेट से जानकारी हासिल करता है। इंटरनेट एक साथ जुड़े लाखों उपकरणों से बना है और दुनियाभर में जानकारी प्रदान करता है। बहुत से लोगो नहीं जानते कि इंटरनेट को तीन श्रेणियों में बाँटा गया है, जो कि इस प्रकार है: सरफेस वेब (Surface Web), डीप वेब (Deep Web), डार्क वेब (Dark Web)
सरफेस वेब सामान्य वेब है जो इंटरनेट का उपयोग करने वाले सभी लोग को आसानी से दिखाई देता है। फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर इत्यादि वेबसाइट जो आप इस्तेमाल करते हो सभी सरफेस वेब के अंतर्गत आती है। सरफेस वेब की वेबसाइट सर्च इंजन जैसे:- गूगल, बिंग द्वारा इंडेक्स की जाती है। आपको ये जान कर हैरानी होगी कि सरफेस वेब पुरे इंटरनेट का बस 4 प्रतिशत भाग है।
डीप वेब एक गुप्त वेब है जो सभी लोगो के लिए नहीं है। डीप वेब में वेबसाइट या वेबसाइट का कोई पेज जो सर्च इंजन द्वारा इंडेक्स नहीं किया जाता है। कोई व्यक्ति डीप वेब को तभी इस्तेमाल कर सकता है, जब उसके पास इसे एक्सेस करने का अधिकार हो या उसके पास कोई भी अनुमति हो (जैसे यूआरएल URL, यूजरनेम (Username) और पासवर्ड (Password) आदि)। डीप वेब का उपयोग ज्यादातर व्यक्तिगत जानकारियों को सँभालने के लिए किया जाता है जैसे (क्लाउड स्टोरेज, किसी भी कंपनी का व्यक्तिगत डेटा और सैनिको का डेटा आदि)।
यह है इंटरनेट के सबसे खतरनाक भाग जिसे डार्क वेब या डार्कनेट (Darknet) कहा जाता है। डार्क वेब का उपयोग करना अवैध है। सभी गैर कानूनी गतिविधियां जैसे: ड्रग्स डीलिंग, फिरौती, हत्याकाण्ड आदि डार्क वेब द्वारा होती है। आप क्रेडिट कार्ड नंबर, सभी प्रकार की ड्रग्स, बंदूकें, कला धन, चोरी की क्रेडेंशियल्स, हैक किए गए खाते और सॉफ़्टवेयर खरीद सकते हैं और अन्य लोगों के कंप्यूटरों को हैक करवाने के लिए हैकर को काम के लिए खरीद सकते है। डार्क वेब को केवल विशेष सॉफ्टवेयर और विशेष रूप से कॉन्फ़िगर किए गए नेटवर्क सेटिंग्स के साथ ही एक्सेस किया जा सकता है। अगर आपके पास “टोर ब्राउजर” (Tor Browser) है तो ही आप डार्क वेब को एक्सेस कर सकते है। टोर ब्राउजर कई आई.पी (I.P) की परतें बना सकता है और आपको गुमनाम रूप से इंटरनेट पर डार्क वेब का एक्सेस दिलवा सकता है।
डार्क वेब पर कुछ साइट की फोटो (ये .onion साइट हैं, जिसका अर्थ है कि वे TOR नेटवर्क के अंतर्गत आती है:
हमारी सलाह है कि डार्क वेब पर मत जाना क्योंकि यह अवैध है और हम अवैध गतिविधियों को बढ़ावा नहीं देते। यह लेख सिर्फ आपका ज्ञान बढ़ाने के लिए है।
यह भी पढ़े: SEO क्या है? SEO कैसे करते है? SEO की पूरी जानकारी। (SEO Kya Hai । SEO Kaise Kare)
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…