androidauthority
Smartphone Safety Apps: स्मार्ट फोन आज के दौर में केवल मोबाइल भर नहीं है बल्कि ये हमारी दुनिया ही बन गया है। छोटी सी डिवाइस में हमने अपना पूरा संसार बसा रखा है। लिहाज़ा इसकी सिक्योरिटी को लेकर अकसर यूज़र्स परेशान रहते हैं। टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे इसमें सेंध लगाने के लिए भी हैकर्स ने तमाम रास्ते अख्तियार कर लिए हैं। लिहाज़ा फोन की सिक्योरिटी आज के टाइम में बड़ा कंसर्न है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन की सेफ्टी से जुड़ा एक ऐप ऐसा भी है जिसमें आप हर बार नया पासवर्ड लगा सकते हैं। जिससे फायदा ये होता है कि अगर किसी ने आपका पासवर्ड देख भी लिया हो तो भी वो आपका फोन ओपन नहीं कर पाएगा।
इस ऐप से होता ये है कि जब भी यूजर अपने फोन को अनलॉक करेगा तो उसे हर बार नया पासवर्ड डालना होगा। यानी पासवर्ड कोई दूसरा यूजर देख ले तब भी वो आपके फोन को अनलॉक नहीं कर पाएगा। ये पासवर्ड एक ट्रिक से जुड़ा होता है और ये ट्रिक फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर को ही पता होती है।
फोन को सेफ्टी देने वाली इस ऐप का नाम है ड्रॉइडलॉक। इस ऐप में लॉक से जुड़े कई फीचर्स दिए हैं। इसके मुताबिक यूजर्स डेट ऑफ बर्थ, टाइम, बैटरी परसेंट के साथ कई दूसरी तरह से भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर आपने फोन लॉक के लिए टाइम सेलेक्ट किया है तो फोन अनलॉक करने के लिए स्क्रीन पर दिखने वाला टाइम ही फोन का पासवर्ड होगा। इसी तरह, बैटरी परसेंट को सिलेक्ट करते हैं तब फोन की बची हुई बैटरी का प्रतिशत पासवर्ड का काम करेगा। इस ऐप को APK फाइल की मदद से इन्स्टॉल करना होगा।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…