Smartphones Launching Today: लॉकडाउन के तीसरे चरण में जैसे ही कुछ रियायते दी गई, वैसे ही मॉर्केट भी खुलने लगी। जी हां, ग्रीन और ऑरेंज जोन में ऑनलाइन डिलीवरी की अनुमति मिलते ही कंपनियों ने अपने अपने प्रोडक्ट लॉन्च करना शुरु कर दिया। इसी कड़ी में आज POCO F2 Pro, Honor 9X Pro और Vivo V19 स्मार्टफोन्स, जिसमें से POCO स्पेन में होगा, तो बाकी दो भारत में लॉन्च होने वाले हैं। तो चलिए जानते हैंं कि इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स क्या क्या हैं?
Honor 9X Pro की ग्लोबल लॉन्चिंग फरवरी में ही हो चुकी है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अब भारत में इसकी बिक्री शुरु हो सकती है, जिसकी वजह से कंपनी ने लॉन्चिंग का मन बना लिया। इस फोन में आपको निम्निलिखित फीचर्स मिलेंगे-
Vivo V19 की ग्लोबल लॉन्चिंग पिछले महीने की शुरुआत में ही की गई थी, लेकिन भारत में अब जाकर ये मार्केट में आ रहा है। तो चलिए जानते हैं कि इसमें आपको क्या क्या फीचर्स मिल सकते हैं?
POCO F2 Pro अगर रिब्रांडेड Redmi K30 Pro होता है, तो इसमें आपको निम्नलिखित फिचर्स मिलेंगे–
इन तीनों ही स्मार्टफोन का लोगों के बीच काफी ज्यादा क्रेज चल रहा है। और हर कोई इनके फीचर्स के बारे में बात कर रहा है। बता दें कि Honor को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, ऐसे में लंबे समय के बाद जब इस कंपनी का कोई फोन मार्केट में आ रहा है, तो यूजर्स के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
यह भी पढ़े:
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…