Image Source - Vamers.com
वाट्सएप(WhatsApp) से डिलीट मैसेज को रिकवर करना आसान है, गूगल ड्राइव के जरिए आप जरूरी डिलीट हुए मैसेज आसानी से रिकवर कर सकते हैं.
पारंपरिक मैसेजिंग की जगह अब वाट्सएप(WhatsApp) इंस्टेंट मैसेजिंग ने ले ली है, ज्यादातर लोग अब SMS भेजने की जगह वाट्सएप पर मैसेज करना पसंद करते हैं, लेकिन कभी आपने सोचा है अगर कोई जरूरी मैसेज गलती से डिलीट हो गया तो आप क्या करेंगे। व्हाट्सएप के पास आपकी इस दिक्कत का आसान इलाज है। कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आप डिलीट मैसेज को रिकवर कर सकते हैं।
व्हाट्सएप से डिलीट हो चुके मैसेज आप गूगल ड्राइव के जरिए रिकवर कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और गूगल अकाउंट की डीटेल देनी होगी।
यह भी पढ़े
अगर वाट्सएप(Whatsapp) को गूगल ड्राइव के पहले के बैकअप के बिना इस्टॉल किया गया है, तो वाट्सएप अपने आप लोकल बैकअप फाइल को रिस्टोर कर लेगा। वहीं अगर आप फोन के बैकअप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कंप्यूटर, फाइल एक्सप्लोरर या फिर एसडी कार्ड(SD Card) का इस्तेमाल करके अपनी फाइल को नए मोबाइल में ट्रांसफर करना होगा।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…