टेक्नोलॉजी

इन खासियत के साथ 17 दिसंबर को लॉन्च होगा रियलमी XT 730G( Realme XT 730G)

Realme XT 730G: अब जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। इसके लिए 17 दिसंबर की तारीख तय की गई है। इससे पहले इस फोन को रियलमी एक्स2 (Realme X2)के नाम से चीन में लॉन्च किया जा चुका है लेकिन रियलमी XT 730G को भारतीय वेरिएंट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं ख़बर इस बात की भी है कि इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी अपना पहला ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है। जो ऐप्पल एयरपॉड्स जैसा होगा। चलिए आपको रियलमी XT 730G के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाते हैं।

रियलमी XT730G के स्पेसिफिकेशन (Realme XT 730G Specifications)

  • रियलमी XT730G स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर से लैस है। जो 17 दिसंबर को लॉन्च होगा। चूंकि ये रियलमी एक्स2 का भारतीय वेरिएंट होगा लिहाज़ा इसके स्पेसिफिकेशन भी एक समान होने की पूरी उम्मीद है। इसके मुताबिक
  • ये फोन डुअल-सिम , एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलने वाला हो सकता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा।
  • स्क्रीन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली और फोन 91.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस होगा।
  • फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
  • इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
  • स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 6 जीबी/ 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

चार रियर कैमरे से लैस हो सकता है ये स्मार्टफोन

रियलमी एक्स2 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। लिहाज़ा रियलमी XT30G में भी चार रियर कैमरे हो सकते हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, हो सकता है। इसमें वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी इसमें दिया जा सकता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर सेंसर इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आते हैं।

अगर Realme X2 की बात करें तो इसमें इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। वहीं ये सभी फीचर्स रियलमी XT30G में भी दिए जा सकते हैं।

क्या है सकती है Realme XT 730G की कीमत (Realme XT730G Expected Price)

रियलमी एक्सटी 730जी के स्पेसिफिकेशन के बाद बारी आती है इसकी कीमत की। इसकी कीमतके बारे में तो कोई खुलासा अभी नहीं किया गया है लेकिन रियलमी एक्स2 की कीमत चीनी मार्केट में 1,599 चीनी युआन यानि करीब 15,900 रुपये से शुरू होती है। और उसी आधार पर रियलमी XT30G की कीमत भी यही हो सकती है। लेकिन आपको बता दें कि यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम इससे भी ज्यादा 1,899 चीनी युआन (करीब 18,900 रुपये) है। फोन पर्ल ब्लू और पर्ल व्हाइट रंग में मिलता है।

Facebook Comments
Pooja Choudhary

Share
Published by
Pooja Choudhary

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

17 hours ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

2 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

3 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago