टेक्नोलॉजी

गूगल ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया “गूगल मैप व्यू फिचर”। 2022 के अंत तक 50 शहरों में मिलेगी ये सुविधा।

Use Street View in Google Maps Steps In Hindi: गूगल मैप भारत में स्ट्रीट व्यू फीचर शुरू करने जा रहा है ।इस फीचर के शुरू हो जाने के बाद लोग घर बैठे किसी भी सड़क या लैंड मार्क का आसानी से पता लगा पाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं आप वर्चुअली किसी भी प्लेस या रेस्तरां का व्यू देख पाएंगे। इसका इस्तेमाल करके ट्रैफिक पुलिस के साथ साझेदारी कर वाहन की गति, सड़क जाम, ट्रैफिक लाइट, के बेहतर इस्तेमाल में भी मदद करेगा । गूगल ने इस फिचर को टेक महिंद्रा के साथ साझेदारी करके डेवलप किया है।

गूगल ने अपने इस फीचर को एक उन्नत मैपिंग सॉल्यूशंस कंपनी Genesys International और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कंसलटिंग और बिजनेस री-इंजीनियरिंग सेवाओं और समाधानों की अग्रणी प्रदाता टेक महिंद्रा के साथ साझेदारी में डेवलप किया गया है।हालांकि गूगल मैप व्यू फीचर्स की सुविधा अभी सिर्फ 10 शहरों में लेकिन हैं, जिसमें बेंगलुरु चेन्नई दिल्ली मुंबई हैदराबाद पुणे नासिक वडोदरा अहमदनगर और अमृतसर शामिल है।

यह फीचर बेंगलुरु में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होगा

यह सुविधा गूगल मैप पर स्ट्रीट व्यू फीचर सबसे पहले आईटी हब बेंगलुरु में शुरू की जाएंगी। इस फीचर को गूगल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है। यहां के एक्सपीरियंस और रिस्पांस को देखने के बाद इसे हैदराबाद और कोलकाता में भी शुरू किया जायेगा। इसके तुरंत बाद ही स्ट्रीट व्यू को चेन्नई, दिल्ली ,मुंबई, पुणे, नाशिक ,बड़ोदरा ,अहमदनगर, अमृतसर सहित भारत के अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा।इस फीचर के माध्यम से गूगल मैप्स यूजर सड़कों को 360 डिग्री व्यू में देख पाएंगे। कंपनी ने यह भी कहा कि वह 2022 के अंत तक भारत के 50 और शहरों में इस सुविधा को उपलब्ध कराएंगी।

एंड्राइड फोन पर गूगल मैप्स में स्ट्रीट व्यू का कैसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन या लैपटॉप पर गूगल मैप्स ऐप को खोलें ,फिर आप जिस किसी भी लोकेशन के बारे में जानना चाहते हैं उस जगह को जूम करना होगा। और उस क्षेत्र को क्लिक करना होगा ,जिसे वह देखना चाहता है इसमें कोई स्ट्रीट रेस्टोरेंट्स या सड़क को देखा जा सकता है। यह फीचर यात्रा करने वालों को सटीक तरीके से नेविगेट करने और एक्सप्लोर करने में भी मदद कर सकता है।

प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी

गूगल में बुधवार को नई दिल्ली में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस मीट में नए फीचर की घोषणा की अब बताएं कि भारत में स्ट्रीट व्यू जेनेसिस और टेक महिंद्रा के साथ पार्टनरशिप में रोल आउट किया जायेगा।इस फीचर के लिए लाखों 360 डिग्री के पैनोरमिक फोटोस का इस्तेमाल भी किया जायेगा। यह भारत के 10 शहरों में स्ट्रीट व्यू करीब 1 .5 किलोमीटर की दूरी कवर करेगा।गूगल ने बातचीत के दौरान बताया कि साल के अंत में इसे 50 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा

भारत की कंपनियां इकट्ठा करेंगी डाटा

गूगल ने बताया कि गूगल स्ट्रीट व्यू फीचर के विस्तार के लिए डाटा की जरूरत पड़ेगी। जिसके लिए गूगल भारतीय कंपनियों से मदद ली जाएगी।

कंप्यूटर विजन और AI की मदद से तैयार किया गया या यह फिचर स्ट्रीट व्यू और एरियल इमेजेस के साथ दुनिया का डिजिटल मॉडल तैयार कर देता है।

इस तरह कहीं भी जाने से पहले उस जगह को देखा और एक्सप्लोर किया जा सकेगा। शुरू में यह फीचर चुनिंदा शहरों के लिए ही रोल आउट किया जाएगा।

एंड्राइड पर गूगल मैप्स स्ट्रीट व्यू लेयर का कैसे करें इस्तेमाल-अपने एंड्रॉयड फोन या टेबलेट पर गूगल मैप्स ऐप को खोलें ।सबसे ऊपर लेयर्स और फिर स्ट्रीट व्यू पर टैप करें ,मैप्स पर नीली रेखाएं स्ट्रीट व्यू कवरेज को दर्शाती हैं ,स्ट्रीट व्यू में प्रवेश करने के लिए किसी भी नीली रेखा पर टैप करें।

आईफोन पर गूगल मैप्स में स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल

अपने आईफोन पर गूगल मैप्स ऐप खोलें। कोई स्थान खोजें या मैप्स पर किसी स्थान को स्पर्श करके रखें ,स्ट्रीट थंबनेल पर टैप करें। स्टूडियो में अपने सराउंडिंग्स को देखने के लिए स्क्रीन पर खींचे या कंम्पास पर टैप करें। जीव को इधर-उधर करने के लिए बाएं या दाएं स्वाइप करें आप ऊपर या नीचे स्वाइप भी कर सकते हैं। मैप्स पर अपना पॉइंट बदलने के लिए आप सड़क पर तीरो को टैप कर सकते हैं ।जब आप कर ले तो बैक टैप करें।

आईफोन पर गूगल मैप्स में स्ट्रीट व्यू परत का इस्तेमाल

अपने आईफोन या आईपैड पर गूगल मैप्स ऐप खोलें सबसे ऊपर लेयर्स ऑफ़ फिर स्ट्रीट व्यू पर टैप करें मैप्स पर नीली रेखाएं स्ट्रीट व्यू कवरेज को दर्शाते हैं । स्ट्रीट व्यू में प्रवेश करने के लिए किसी भी नीली रेखा पर टैप कर सकते हैं

यह सर्विस भारत में 2008 में शुरू हुआ

गूगल मैप्स आपको सबसे पहले साल 2005 में अमेरिका में लॉन्च किया गया था इसके बाद स्कोर अपग्रेड करके साल 2006 में ब्रिटेन में लांच किया था भारत में गूगल मैप की सर्विस साल 2008 में शुरू हुई थी।

Facebook Comments
Manisha Tripathi

Share
Published by
Manisha Tripathi

Recent Posts

स्तनपान बनाम फ़ॉर्मूला दूध: आपके बच्चे के लिए क्या सही है?

माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…

1 day ago

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

2 months ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

3 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

7 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

8 months ago