Whatsapp Par Call Recording Kaise Kare: जब आप किसी से फोन पर बात कर रहे होते हैं तो बातचीत को आप रिकॉर्ड कर सकते हैं, क्योंकि फोन में यह फीचर मौजूद होता है, लेकिन जब व्हाट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करने की बात आती है तो यह मुमकिन नहीं दिखता। वह इसलिए कि इसमें ऐसा फीचर दिया ही नहीं गया है। मगर यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि व्हाट्सऐप कॉल को भी आप किस तरह से थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हुए रिकॉर्ड कर सकते हैं।
जब आप व्हाट्सऐप पर कॉल रिकॉर्ड करने जा रहे हैं, तो Call Recorder- Cube ACR नामक ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से सबसे पहले डाउनलोड कर लें। इसे आपको फिर इंस्टॉल कर लेना है और जब यह परमिशन मांगे तो आपको इसे Allow कर देना है। इसके बाद जिस व्हाट्सऐप चैट को आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं, उसे आप खोल लें।
किसी तरह का Error आने की स्थिति में आपको रिकॉर्डर सेटिंग को खोल कर इसमें वॉयस कॉल के तौर पर Force VoIP कॉल का चयन कर लेना है। एक बार फिर से अब आपको व्हाट्सऐप कॉल कर लेना है और इसी तरह से आगे बढ़ना है। इससे आप कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे।
ख्याल बस आपको यह रखना है कि यूजर की परमिशन लेने के बाद ही आपको व्हाट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करना है। अब चूंकि कंपनी की ओर से यह फीचर नहीं दिया गया है और थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल आपको करना है तो थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड अपने ही खतरे पर करना होगा।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…