youtube
Beautiful Airports in the World: आज के समय में ट्रेवल और टूरिज्म बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अब केवल शहर को ही नहीं, बल्कि हवाईअड्डे, बस अड्डे, और रेलवे स्टेशन की खूबसूरती और सफाई पर ज्यादा ध्यान दिया जाने लगा है।
आजकल हवाई अड्डों पर खाने पिने और पार्टी करने तक की सुविधा दी जाती है एयरपोर्ट्स ऐसी जगह है। अगर यहां पर फ्लाइट का इंतजार करना पड़े तो भी बुरा नहीं लगता। हवाई जहाज में घंटों लंबा सफर भी आराम से किया जा सकता है। दुनिया के हवाई अड्डों को इतना खूबसूरत बनाया गया है। जो किसी लग्जरी होटल से कम नहीं लगते।
यह हवाईअड्डा सिंगापुर में है। अगर दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट्स की बात की जाए तो यह सबसे ऊपर आता है। यह एयरपोर्ट बहुत ही बड़ा है। यहां से 200 अलग-अलग जगहों के लिए उड़ान भरी जा सकती है। इस एयरपोर्ट्स के कैंपस में एक पार्क है जो इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाता है। चांगी एयरपोर्ट का डिज़ाइन बहुत ही शानदार है।
टेक्नोलॉजी के मामले में जापान सबसे आगे रहता है। जापान का टोक्यो हवाईअड्डा भी आलीशान हवाईअड्डों में से एक है। यह हवाई अड्डा दुनिया 5 आलीशान हवाई अड्डों में आता है। यहां से प्रतिवर्ष 60 मिलियन से ज्यादा लोग यात्रा करते है। इसको हेनेडा एअरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर 6 मंजिला रेस्टोरेंट और ओपन रूफ कैफे है।
यह भी एक आलीशान हवाई अड्डा है। आप इस हवाई अड्डे पर अपनी हवाई जहाज के इंतजार में पार्टी, शॉपिंग आराम से कर सकते है। इसकी टर्मिनल बिल्डिंग विश्व की दूसरी बड़ी पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग है। यहां पर रोज 800 उड़ानें लैंड व टेकऑफ करती है।
यह आलीशान एयरपोर्ट जर्मनी में है। यह हवाई अड्डा कई मायनो में खास है। यहां पर अलग-अलग तरह के खाने का समान मिलती है। इस हवाई अड्डे को 5 खूबसूरत एयरपोर्ट में जगह मिली है। यहां पर आपको आर्किटेक्चर के साथ और जरूरत का समान मिल जाएगा।
यह आलीशान हवाई अड्डा साउथ कोरिया में है। यह हवाई अड्डा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में आता है। इस हवाई अड्डे पर स्पोर्ट की सुविधा भी है। यह एयरपोर्ट अपने आप में कई खूबियां समेटे हुए है। इसे एअरपोर्ट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिल चुका है। यहां पर सिनेमाहॉल, म्यूजियम और घूमने-फिरने गार्डन और आइस-स्केटिंग पार्क भी है।
ये भी पढ़े:
प्रशांत यादव
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…