ट्रेवल

कभी भूलकर न जाएं मध्य प्रदेश के इन इलाकों में, हो सकता है पीछे खींचे जाने का एहसास

Haunted Places In Madhya Pradesh In Hindi: मध्यप्रदेश देश के मध्य में स्थित है इसिलए इसे ह्रदय प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है। पर्यटन के लिहाज से मध्यप्रदेश धनी प्रदेश है, यहाँ पर आपको वन अभ्यारण से लेकर सुंदर किले और झीलें देखने को मिलेंगी। यहाँ की स्थापत्य कला में बौद्ध, मुगल और गुप्त वंश की झलक देखने को मिलेगी। लेकिन आप यह कभी नहीं सोच सकते हैं कि इतने खूबसूरत से प्रदेश में आपको डरावनी जगहें भी देखने को मिल सकती हैं।

आप सुनकर भले ही हैरान हों लेकिन यही हक़ीक़त है, इस प्रदेश में कई ऐसी जगहें मौजूद हैं जहाँ पर जाने से आपको किसी रहस्यमयी ताकत का अंदाजा होगा और आप दोबारा फिर कभी उस स्थान पर जाने की हिम्मत नहीं करेंगे। आज के इस लेख में हम आपको मध्यप्रदेश की कुछ ऐसी ही डरावनी जगहों के बारे में बताएंगे।

मध्यप्रदेश की डरावनी जगहें(Haunted Places In Madhya Pradesh In Hindi)

भोपाल का भूत बंगला

Image Source: Naidunia

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रोफेशर कॉलोनी में स्थित एक बंगला ‘भूत बंगला’ के नाम से जाना जाता है। यहाँ के निवासी रात तो क्या दिन के समय में भी इस बंगले के करीब से भी नहीं गुजरते हैं। पिछले कई दशकों से यह बंगला वीरान पड़ा हुआ है। इस बंगले में कई बार लोगों की खूनी लाशें पड़ी हुई मिली हैं। हालांकि आज तक इन लाशों के पीछे की सच्चाई का पता नहीं चला है। यहाँ के निवासी कहते हैं कि बंगले के अंदर मौजूद भूत प्रेत ही लोगों का खून करते हैं। लंबे समय से आ रही शिकायतों को नजर में रखते हुए प्रशासन से इस बंगले को जमींदोज कर दिया है लेकिन अभी भी लोग यहाँ से गुजरने की बात को सोच कर ही सहम जाते हैं।

एम्प्टी बिल्डिंग, इंदौर

Image Source: YouTube

इंदौर के एमजी रोड पर स्थित एम्प्टी बिल्डिंग को भूतिया बिल्डिंग के नाम से जाना जाता है। इस बिल्डिंग के बारे में कहा जाता है कि इस बिल्डिंग की छत से कूदकर एक महिला ने जान दी थी। महिला की मौत के बाद से इस इलाके में कई बार असामान्य गतिविधियां होते देखी गयी। ऐसी परिस्थिति में बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों ने एक एक करके अपना घर छोड़ दिया। इस बिल्डिंग के बारे में लोगों के मन में इतना खौफ व्याप्त है कि शहर के सबसे पॉश इलाके में स्थित होने के बावजूद कोई भी खरीददार इसे खरीदने के लिए तैयार नहीं होता है।

थॉमस चर्च, गुना

Image Source: Catholic Diocese of Sagar

गुना के देलवी कॉलोनी में स्थिति प्रसिद्ध थॉमस चर्च अपनी अनहोनी घटनाओं की वजह से अक्सर ही सुर्खियों में बना रहता है। थॉमस चर्च के बारे में यह कहा जाता है कि यहाँ से अक्सर ही किसी छोटे बच्चे के रोने की अजीब आवाजें सुनाई देती हैं। रोते हुए बच्चे की आवाजें सुनने के बाद स्थानीय लोगों में डर बैठता गया और एक समय ऐसा आया जब स्थानीय रहवासियों के द्वारा चर्च को जला दिया गया था। तब से यह चर्च पूरी तरह से खाली पड़ा हुआ है लेकिन आज भी जो इस चर्च को देखता है तो उसकी रूह कांप उठती है।

शिवपुरी के किले में सजती है भूतों की महफ़िल

Image Source: खबर लहरिया (खबर लहरिया)

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित ‘शिवपुरी का किला’ काफी डरावना किला है। यहाँ पर रात तो क्या दिन में अकेले जाने से लोगों की रूह कांप उठती है। यहाँ के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस किले में रात के समय भूतों की महफ़िल सजती है। दरअसल, बात यह है कि करीब 2000 साल पहले इस किले में वीर खांडेराव नामक राजा रहता था और उस राजा को कुमारी नर्तकियों का नृत्य देखना बेहद पसंद था। राज दरबार में नियमित राजा की महफ़िल सजती थी और नर्तकियों के नृत्य का आनंद उठाया जाता था। इसीलिए माना जाता है कि आज भी रात के समय राजदरबार लगती है और महफ़िल का आयोजन किया जाता है।

  • इस लेख के माध्यम से मध्यप्रदेश की डरावनी जगहों के बीच जो भी जानकारी बताई गई है वो सभी विभिन्न मीडिया पोर्टलों के जरिए जुटाई गयी है। हमारी संस्था किसी भी प्रकार की जानकारी की पुष्टि नहीं करती है और इसके साथ ही हम किसी भी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं।

तो यह थी मध्यप्रदेश की डरावनी जगहें।(Haunted Places In Madhya Pradesh In Hindi)

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Share
Published by
Adarsh Tiwari

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

6 days ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

1 month ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

2 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

5 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

6 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

6 months ago