Esha Deol Reveals Why She Preferred ‘Being A Bahu’: बॉलीवुड की दुनिया में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने बतौर अभिनेत्री के तौर पर कभी खूब नाम कमाया था, लेकिन साल 2012 में अभिनेत्री ने भरत तख्तानी से शादी के पश्चात ईशा ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली।
ईशा देओल के अलग अंदाज और बेहतरीन अभिनय के कारण फैन्स के बीच उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान देना ज्यादा बेहतर समझा।
ईशा देओल ने साल 2019 में बॉलीवुड की दुनिया में एक बार फिर शार्ट फ़िल्म “केकवॉक” से वापसी की। फिर 2 वर्ष के अंतराल के बाद 2021 में “एक दुआ” में नजर आयी।
फिलहाल वर्तमान की बात करे तो अभिनेत्री अजय देवगन की क्राइम ड्रामा सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ में नजर आएंगी।
बात दें अभिनेत्री भरत तख्लानी के साथ शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया मे निरंतर काम कर सकती थी, लेकिन उन्होंने एक आदर्श बहु और मदरहुड के जीवन का आनंद लेना ज्यादा उचित समझा और वही किया।
हाल में ही एक ईशा देओल ने एक इंटरव्यू दिया ,जिसमे उनसे पूछा गया कि क्या वह एक्टिंग की दुनिया को मिस करती थी, और शादी के बाद एक्टिंग छोड़ने का कोई दुख है?
इस सवाल पर अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा- कि वह हमेशा चाहती थी, की शादी के बाद पर्सनल लाइफ ओर फोकस करें। आगे बात करते हुए ईशा ने बताया कि शादी के बाद उनके पास कई ऑफर्स थे लेकिन वह फ़िल्म नही करना चाहती थी। वह परिवार के साथ समय बिताना चाहती थी।
आपको बता दें ईशा देओल ‘काल’, धूम और नो एंट्री जैसी अहम फिल्मों में अपना अभिनय कर चुकी है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…