ज़रा हटके

पिता को पीछे धकेल 3 साल की बच्ची ने स्टेज पर गाया ये गाना, वीडियो देख फ्लैट हुए जा रहे देखने वाले

3 Year Old Girl Sings Song Dil Hai Chota Sa With Father: एक बहुत ही प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक छोटी-सी बच्ची का है। वीडियो में यह देखने को मिल रहा है कि छोटी-सी बच्ची फिल्म रोजा के ‘दिल है छोटा सा’ गाने को गा रही है। इस वीडियो में बच्ची को अपने पिता के साथ इस गाने को गाते हुए देखा जा रहा है।

मासूमियत भरी आवाज

इस बच्ची की वजह से वीडियो इतना प्यारा बन गया है कि जो कोई भी इसे देख रहा है, वह बिना इसे लाइक किए रह ही नहीं पा रहा है। बच्ची की मासूमियत भरी प्यारी सी आवाज को सुनकर हर कोई बस मदहोश हुआ जा रहा है। वीडियो तेजी से इसी वजह से वायरल भी होता जा रहा है। वीडियो को किसी और ने नहीं, खुद इस बच्ची की मां मेघा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।

मां ने शेयर किया वीडियो

अपनी प्यारी सी बेटी के इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए मां ने यह लिखा है कि मेरी बेटी 3 साल की है। अपने पिता के साथ मिलकर यह स्टेज पर परफॉर्म कर रही है। उन्होंने लिखा है कि कृपया आप भी मेरी बेटी को आशीर्वाद दीजिए। वैसे भी सोशल मीडिया में जिस तरह के यूजर्स इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वैसे में तो यदि बच्चे की मां ने इसके कैप्शन में आशीर्वाद देने के लिए नहीं भी लिखा होता तो लोग इस पर आशीर्वाद बरसा देते, क्योंकि बच्ची के इस मासूमियत भरे वीडियो को देखकर हर कोई इस बच्ची को आशीर्वाद दे रहा है, उसकी तारीफ कर रहा है और उसे अपनी शुभकामनाएं भी दे रहा है।

क्या है वीडियो में?

इस वीडियो में यह देखने को मिल रहा है कि इस बच्चे के पिता स्टेज पर प्रस्तुति दे रहे हैं। वह पहले से ही स्टेज पर गाना गाते हुए नजर आते हैं। तभी बच्ची उनके पास पहुंच जाती है। बच्ची कहने लगती है कि स्टेज पर वह भी साथ में गाना गाएगी। इसके बाद पिता अपनी बच्ची के साथ यहां गाना शुरू कर देते हैं, लेकिन यह बच्ची उसके बाद अपने पिता को ही पीछे धकेल देती है। गाते-गाते वह स्टेज के बीच में पहुंच जाती है और गाना गाना शुरू कर देती है।

इतनों ने देख लिया

बच्चे के पिता इसके बाद पीछे तो हट जाते हैं, लेकिन वे संगीतकारों से दोबारा संगीत शुरू करने के लिए इशारों में कहते हैं। इसके बाद बच्ची इस गाने को गाना शुरू कर देती है। बच्ची इतनी अच्छी तरह से मासूमियत के साथ गाती है कि सुनने वाला हर शख्स यहां झूम उठता है। सभी बच्चे के लिए तालियां बजाना शुरू कर देते हैं। वायरल हो रहे इस बच्ची के वीडियो ने हर किसी के दिल छू लिया है। अब तक इस वीडियो को दो लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है। यही नहीं, एक लाख 60 हजार लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं। सोशल मीडिया में वीडियो चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

तारीफों की झड़ी

प्रेरणा नाम की एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए इसे बहुत ही क्यूट बताया है और यह लिखा है कि इससे बेहतर शुरुआत सुबह की हो ही नहीं सकती है। एक और यूजर ने इसे लाजवाब बताया है और पूरा वीडियो शेयर करने का अनुरोध किया है। आशीष नाम के एक यूजर ने लिखा है कि मेरे पास मुस्कुराने की कोई वजह नहीं थी। फिर मैंने इस वीडियो को देखा। इसके बाद मेरे चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान तैर गई। क्या मैं इस वीडियो को अपने व्हाट्सएप पर शेयर कर सकता हूं? एक और यूजर ने तो इसे क्यूट बताते हुए यहां तक लिख दिया कि प्लीज इन्हें काला टीका लगा दीजिए। शेखर अवस्थी नाम के एक यूजर तो इस बच्ची के परफारमेंस को देखकर इतने खुश हो गए कि उन्होंने लिख दिया कि दिल मेरा ग्रीन ग्रीन हो गया। मां शारदा इस नन्हीं परी को इस देश की लता मंगेशकर बना दे और पूरी दुनिया में यह देश का नाम रोशन करे।

यह भी पढ़े: इस बच्चे को लोग कह रहे हैं आइंस्टीन का अवतार, 9 साल में हो जाएगा ग्रेजुएट

झूम उठा हर कोई

इस वीडियो में बच्ची को बीच-बीच में शरारत करते हुए भी देखा जा सकता है। पहले तो बच्ची स्टेज पर जाने के बाद अपने पिता को पीछे धकेल देती है। फिर यह यहां अकेले गाना गाती है। उसके बाद अंत में फिर से इसके पिता साथ में आ जाते हैं। पिता की उंगली पकड़कर बच्ची यहां डांस भी गोल-गोल घूम कर करती है। पिता के साथ मिलकर वह गाना गाती है। वीडियो को देखकर हर कोई झूम उठा है। इसमें कोई शक नहीं कि सोशल मीडिया पर अभी यह वीडियो और तेजी से वायरल होता जाएगा।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

21 hours ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

3 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

1 week ago